झांसी : अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बीती रात जिले के भोजला गांव का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआईजी सुभाष सिंह बघेल और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी मौजूद रहे. महानिदेशक ने जिले के आला अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके चलते मंगलवार रात अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने जिले के भोजला गांव का दौरा किया. जिसमे उनके साथ डीआईजी सुभाष सिंह बघेल और एसएसपी डॉ. ओ पी सिंह भी मौजूद रहे.
महानिदेशक ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होने कहा कि पुलिस हर मतदान स्थल पर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था कि जांच करे. किसी भी स्थिति में विवाद नहीं होना चाहिए. क्योंकि इसका सीधा असर चुनाव पर पड़ता है.