झांसी: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद शनिवार को झांसी जनपद के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विकास भवन सभागार में जनपद झांसी और ललितपुर में कोविड के टीकाकरण और बढ़ते हुये कोरोना मामलों को लेकर बिन्दुवार समीक्षा बैठक की.
गेटवे होने के कारण खास सतर्कता
अमित मोहन प्रसाद ने अफसरों से कहा कि झांसी गेट-वे है. यदि यहां कोरोना को नियंत्रित कर लेंगे तो राज्य पर सीधा असर होगा. इस मामले में सतर्कता बेहद जरुरी है, अन्यथा केस तेजी से बढ़ सकते हैं. अमित मोहन प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों से अपील करें कि लोग आने वाले त्यौहारों में कोविड से बचाव के तरीकों को अपनाएं और भीड़ आदि न होने दें.
झांसी और ललितपुर के अफसर रहे मौजूद
बैठक में जनपद झांसी और ललितपुर की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इस दौरान मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एनएचएम डॉ आनन्द चौबे ने कहा कि सीएमओ के अधीन जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई है. लोगों को इसलिए जागरुक करना है कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि हर पॉजिटिव केस पर कम से कम पच्चीस कांटेक्ट को ट्रेस करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग की आरटीपीसीआर से ही जांच की जाए.