झांसी: कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारियां देने वाले झांसी पुलिस के एक जागरूकता वीडियो की फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने तारीफ की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग रोचक ढंग से तैयार किए गए इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस जागरूकता वीडियो की शुरुआत सोनू सूद के संदेश से की गई है.
सोनू सूद इस वीडियो में अपने शुरुआती संदेश में कहते दिख रहे हैं कि सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और डाक्टरों के साथ ही देश का हर नागरिक कोरोना वॉरियर हैं, जो अपना और अपने परिवार का खास खयाल रख रहा है. सोनू आगे कहते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस और झांसी पुलिस के दिए हुए मैसेज को ध्यान से सुनिए. इस मैसेज पर अमल करने से आप अपने परिवार वालों को सुरक्षित रख सकते हैं.
क्या है वीडियो का संदेश
वीडियो में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोजमर्रा की आदतों से जुड़ी कुछ बातों को बेहद रोचक ढंग से दर्शाया गया है. वीडियो में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के माध्यम से गलत और सही आदत की तुलना की गई है. हाथ मिलाने की जगह हाथ जोड़कर नमस्कार करना, छींक आने पर हाथ की जगह बांह लगाना, बस में चढ़ने पर हैंडल न पकड़कर खुद के सहारे खड़े होना या आगे बढ़ना, मास्क को डस्टबिन में ही फेंकना, खाने से पहले हाथ जरूर धुलना, घर पहुंचने पर सीधे किसी सदस्य के सम्पर्क में आने से बचने सहित कई अन्य तरह की नसीहत बेहद रोचक अंदाज में दर्शाई गई हैं.
इनकी रही भूमिका
इस वीडियो को तैयार कराने में झांसी पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने सूत्रधार की भूमिका निभाई. उनके इस प्रयास में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. सुनील काबिया, एनएसएस अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों और झांसी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
क्या कहते हैं अफसर
झांसी पुलिस के एसएसपी डी. प्रदीप कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान झांसी पुलिस ने लोगों की मदद के लिए कई तरह के प्रयास किए. मास्क बैंक, फूड वैन चलाना, प्रवासी मजदूरों की मदद करने के काम के अलावा हमने कोरोना के सम्बंध में एक जागरूकता मैसेज देने के लिए वीडियो तैयार कराया है. हमारे इस प्रयास की बहुत सारे लोगों ने सराहना की है. सोनू सूद ने भी इसकी सराहना की है. दरअसल सोनू सूद भी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. ऐसे सामाजिक व्यक्ति ने हमारी तारीफ की है, यह काफी खुशी की बात है.