झांसीः जिले की पुलिस का एक कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. टहरौली थाने की पुलिस ने पांच साल पहले मरे एक शख्स को मारपीट के मामले में आरोपी बना दिया. इससे पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, टहरौली पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी निवासी एक महिला की तहरीर पर आठ नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पांच साल पहले मर चुके प्रशान्त पुत्र शिवदयाल बादल को भी आरोपी बना दिया.
अब यह मामला प्रकाश में आने पर पुलिसिया कार्यशैली शक के घेरे में है. सूबे की सरकार में बड़े मंत्री के रिश्तेदार से जुड़ा यह मामला हाईप्रोफाइल भी है. सूत्रों की माने तो लखनऊ से आए एक फोन के बाद टहरौली पुलिस ने बिना जांच किए ही मामला दर्ज कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप