झांसी: उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने झांसी में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रविवार को शिवाजी नगर में बैठक की. इस दौरान पार्टी ने सदस्यता अभियान भी चलाया और बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता
प्रदेश सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो जन कल्याणकारी काम किये हैं, उनके बारे में लोगों को बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश होगी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया. प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में जाकर पार्टी का संदेश पहुंचाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
स्वास्थ्य और शिक्षा के मसले पर लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी की सदस्यता लोगों की दी गई है. आगे हम लोग पंचायत चुनाव में आएंगे. उसी के लिए हम गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी नीतियां बताएंगे. एक ही ढर्रे पर चली आ रही सरकारों को बदलने की जरूरत है. स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के मुद्दों पर हम लोगों के बीच जाएंगे.