ETV Bharat / state

प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर - कोरोना वायरस

झांसी में रविवार को एक व्यक्ति ऑक्सीजन प्लांट से जबरन सिलेंडर लेकर फरार हो गया. प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों के विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी भी दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

सिलेंडर लेकर फरार
सिलेंडर लेकर फरार
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:31 AM IST

झांसी : प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बीच जनपद झांसी में एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, रविवार को बिजौली स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने वहां मौजूद कर्मचारियों को गाली दे दी. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने गोली मारने की भी धमकी दी और मौके से एक ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर ले गया.

कर्मचारी को धमकी देते हुए सिलेंडर ले भागा शख्स

इसे भी पढ़ें- 6 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी नम्बर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागे व्यक्ति की गाड़ी नम्बर के आधार पर पुलिस की टीम तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उधर प्रशासन का दावा है कि हर ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती है. इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना हो जाने से प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 24 घंटे में परिवार के 3 सदस्यों की मौत, कोरोना की आशंका

गोली मारने की धमकी देने का आरोप

प्लांट पर तैनात कर्मचारी कैलाश ने बताया कि एक व्यक्ति आया और वह गोली मारने की धमकी देने लगा. जहां सिलेंडर रखे हुए थे, वह वहां तक पहुंच गया. इसके बाद उसने एक ऑक्सीजन सिलेंडर उठाया और गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर भाग निकला. कर्मचारी ने बताया कि 'उक्त शख्स बार-बार कह रहा था कि हम हेसारी के रहने वाले हैं. कोई बोला तो गोली मार देंगे.'

जो व्यक्ति सिलेंडर लेकर भागा है, उसकी गाड़ी का नम्बर नोट किया गया है. संबंधित थाने के चौकी इंचार्ज से संपर्क कर उसका पता लगाया जा रहा है.

-संजय पांडेय, एडीएम

झांसी : प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बीच जनपद झांसी में एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, रविवार को बिजौली स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने वहां मौजूद कर्मचारियों को गाली दे दी. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने गोली मारने की भी धमकी दी और मौके से एक ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर ले गया.

कर्मचारी को धमकी देते हुए सिलेंडर ले भागा शख्स

इसे भी पढ़ें- 6 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी नम्बर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागे व्यक्ति की गाड़ी नम्बर के आधार पर पुलिस की टीम तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उधर प्रशासन का दावा है कि हर ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती है. इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना हो जाने से प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 24 घंटे में परिवार के 3 सदस्यों की मौत, कोरोना की आशंका

गोली मारने की धमकी देने का आरोप

प्लांट पर तैनात कर्मचारी कैलाश ने बताया कि एक व्यक्ति आया और वह गोली मारने की धमकी देने लगा. जहां सिलेंडर रखे हुए थे, वह वहां तक पहुंच गया. इसके बाद उसने एक ऑक्सीजन सिलेंडर उठाया और गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर भाग निकला. कर्मचारी ने बताया कि 'उक्त शख्स बार-बार कह रहा था कि हम हेसारी के रहने वाले हैं. कोई बोला तो गोली मार देंगे.'

जो व्यक्ति सिलेंडर लेकर भागा है, उसकी गाड़ी का नम्बर नोट किया गया है. संबंधित थाने के चौकी इंचार्ज से संपर्क कर उसका पता लगाया जा रहा है.

-संजय पांडेय, एडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.