झांसी: ललितपुर से गोरखपुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, गर्मी की वजह को मजदूर की मौत हो गयी. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. घटना के बाद स्टेशन परिसर में मीडियाकर्मियों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
मुंबई से बस के जरिए पहुंचा था ललितपुर
मृतक के साथ सफर कर रहे उसके भाई बैतुल्लाह ने बताया कि वह दोनों यूपी बॉर्डर तक पहुंचने के लिए मुंबई से बस में बैठे थे. बहुत गर्मी और भीड़ की वजह से भाई की तबीयत बस में ही खराब हो गई थी. ललितपुर में यूपी बॉडर तक पहुंचने पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था की गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ललितपुर स्टेशन से आगे बढ़ते ही भाई की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. झांसी स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.