झांसी: जिले के लहचूरा थानाक्षेत्र के एवनी गांव में एक लड़की के अपहरण की कोशिश में नाकाम होने पर उसे जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गांव के लड़कों पर आरोप
मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोरी जब घर में पढ़ाई कर रही थी तभी रास्ते से निकल रहे बब्बू राजा और उसके दोस्त घर में घुस आए और उसे जबरन अपने साथ ले जा रहे थे. विरोध करने पर छात्रा को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि थाना लहचूरा क्षेत्र में एक लड़की को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव के दो लड़कों ने जहर दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. इस सम्बंध में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.