झांसी: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 851 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे में 4416 लोगों के सैम्पल परीक्षण में कोविड के 851 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 24 घण्टे में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
एक्टिव केसों की संख्या हुई 6193
जनपद में पिछले 24 घंंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 199 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 6193 है. जबकि रिकवरी रेट घटकर 66.03 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का मृत्यु दर वर्तमान में 1.0 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें-फरियाद लेकर आई महिला से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक, वीडियो वायरल
कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झांसी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में चार नए नम्बर जारी किए गए हैं, जिन पर लोगों को रेफर, होम आइसोलेशन, सुविधाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी मिल सकेंगी.
इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी
0510-2440521
0510-2370621
0510-2370622
0510-2370623