ETV Bharat / state

भाजपा सांसद की आयुर्वेद फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के झांसी में पुलिस ने सांसद अनुराग शर्मा की वैद्यनाथ आयुर्वेद कम्पनी की फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आयुर्वेद फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
आयुर्वेद फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:01 PM IST

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के झांसी-ललितपुर सीट से सांसद अनुराग शर्मा की वैद्यनाथ आयुर्वेद कम्पनी की फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपियों को सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार रात इन आरोपियों को शिवानी ढाबा के पास से चोरी की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की दवाएं और लगभग एक लाख रुपये नकदी बरामद हुई है.

आयुर्वेद कम्पनी के मैनेजर सुरेश सरवरिया ने 5 दिन पहले सीपरी बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग वैद्यनाथ कम्पनी की दवाएं चोरी करके उनमें मिलावट के बाद बाजार में सस्ते दाम पर पर बेच रहे हैं. इससे जुड़े हुए कुछ लोग मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले पकड़े गए थे. झांसी में भी इनके गिरोह से जुड़े लोगों के सक्रिय होने की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक टीम बनाकर जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और 6 लोग गिरफ्त में आ गए. इनके पास से कई तरह की चोरी की गई दवाएं बरामद गई हैं.

दिल्ली का रहने वाला कमलदीप और झांसी के अरुण कुशवाहा, हेमंत कुमार, काशीराम खंगार, गोविंद सिंह और रामबाबू सीपरी बाजार थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में स्थित वैद्यनाथ कम्पनी में 4-5 दिन पहले चोरी हुई थी. यहां काफी मात्रा में दवाएं चोरी हुई थीं. मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी. शिवानी ढाबे के पास से रात के समय 6 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग सवा लाख रुपये की दवाएं और 1 लाख 3000 रुपये नकद बरामद किया गया है.

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के झांसी-ललितपुर सीट से सांसद अनुराग शर्मा की वैद्यनाथ आयुर्वेद कम्पनी की फैक्ट्री से दवाएं चोरी करने वाले 6 आरोपियों को सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार रात इन आरोपियों को शिवानी ढाबा के पास से चोरी की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की दवाएं और लगभग एक लाख रुपये नकदी बरामद हुई है.

आयुर्वेद कम्पनी के मैनेजर सुरेश सरवरिया ने 5 दिन पहले सीपरी बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग वैद्यनाथ कम्पनी की दवाएं चोरी करके उनमें मिलावट के बाद बाजार में सस्ते दाम पर पर बेच रहे हैं. इससे जुड़े हुए कुछ लोग मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले पकड़े गए थे. झांसी में भी इनके गिरोह से जुड़े लोगों के सक्रिय होने की आशंका जताई गई थी. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक टीम बनाकर जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और 6 लोग गिरफ्त में आ गए. इनके पास से कई तरह की चोरी की गई दवाएं बरामद गई हैं.

दिल्ली का रहने वाला कमलदीप और झांसी के अरुण कुशवाहा, हेमंत कुमार, काशीराम खंगार, गोविंद सिंह और रामबाबू सीपरी बाजार थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में स्थित वैद्यनाथ कम्पनी में 4-5 दिन पहले चोरी हुई थी. यहां काफी मात्रा में दवाएं चोरी हुई थीं. मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी. शिवानी ढाबे के पास से रात के समय 6 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग सवा लाख रुपये की दवाएं और 1 लाख 3000 रुपये नकद बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.