झांसी: जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं. 2225 लोगों के लिए गए सैंपल में जांच के दौरान 43 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 79 हो गई है.
जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2656 हो गई है, जिनमें से वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 496 है. इन मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल और एल-1 अस्पतालों में चल रहा है. जिले में अभी तक 1971 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं 110 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सामने आए कोरोना के 4800 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 118038
जनपद में वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों में से 64 मरीज सिम्टमैटिम हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत है. वहीं मरीजों की रिकवरी रेट 78.35 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रानीपुर स्थित सीएचसी को एल-1 अस्पताल बना दिया गया है.