ETV Bharat / state

झांसी में युवती के अधजले शव की शिनाख्त करेंगे 4 सिपाही, हथेली पर बने दिल में लिखा है 'L H'

झांसी में मिले अज्ञात युवती के अधजले शव की शिनाख्त चार सिपाही करेंगे. इसके लिए झांसी पुलिस ने चार सिपाहियों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा है. मृतका के हाथ की हथेली पर एक दिला बना था, जिसमें 'L H' लिखा हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:39 PM IST

झांसी: जिले के टाडा ओवरब्रिज के पास मिले एक अज्ञात युवती के शव (Girl half burnt body found in Jhansi) शिनाख्त झांसी पुलिस के चार सिपाही करेंगे. इसके चार सिपाहियों को अलग दिशाओं में भेजा गया है. ये सिपाही महिला के शरीर से मिले सुरागों और निशान के पोस्टर लेकर मध्य प्रदेश के साथ कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और जालौन जिलों घर-घर जाकर मृतका की शिनाख्त करेंगे.

13 नवंबर को झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में टाडा ओवरब्रिज के पास में एक महिला (25) का निर्वस्त्र शव मिला था. शव (Half burnt dead body of girl in Jhansi) का चेहरा बुरी तरह जला होने की वजह से इसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसकी सूचना मिलते ही सीओ मोंठ सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है. वहीं, शव की तीन दिन तक शिनाख्त न होने के बाद डीएनए सैंपल लेकर नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा करा दिया गया है. कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस ने अधजले युवती के शव की शिनाख्त करने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से काफी पूछताछ की गई. लेकिन, कोई भी जानकारी नहीं हासिल हुई. जिससे पता चल सके की युवती कौन है? और इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है. झांसी के मोंठ थाना क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि युवती की शिनाख्त के लिए उन्होंने झांसी के सभी थानों में संपर्क कर पता किया. अब उन्होंने शिनाख्त के लिए युवती के अधजले शरीर से जो भी निशान मिले है. उसके फोटो के पोस्टर बनाकर झांसी से दूसरी जगह जाने बाली बसों पर चिपकाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

चारों दिशाओं में भेजे चार सिपाही: सीओ मोंठ के अनुसार उन्होंने युवती के शव की शिनाख्त के लिए चारों दिशाओं में चार सिपाहियों (Constables identify half burnt dead body in Jhansi) को भेजा है. ये सिपाही अपनी दिशाओं में आने वाले थानों में जाकर महिलाओं की गुमशुदगी की दर्ज शिकायतों की जानकारी कर शिनाख्त करने का प्रयास करेंगे. उसके आधार पर घर-घर जाकर शव से मिली जानकारी का मिलान कर पहचान पहचान करेंगे.


पढ़ें- झांसी में महिला की मौत से गुस्साएं परिजन, शव रखकर किया सड़क जाम

अलग-अलग दिशाओं में भेजे गए चारों सिपाहियों में एक सिपाही को मध्य प्रदेश के दतिया भेजा गया है. जो की दतिया के अलावा भांडेर, पण्डोखर, सेवड़ा, दबोह के थानों और लोगों से संपर्क कर शिनाख्त करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा एक सिपाही को जालौन भेजा गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है की युवती का शव मोंठ थाना क्षेत्र के हाईवे के पास बने टाडा ओवरब्रिज के पास मिला था. तीसरे सिपाही को शिनाख्त के लिए कानपुर नगर और कानपुर देहात भेजा गया है. यहां शिनाख्त के लिए भेजने का सबसे बड़ा कारण ये है कि जहां शव मिला था, वहां से झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निकला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर देहात के लोगों की ज्यादातर रिश्तेदारी जालौन के उरई और झांसी के गुसाराएं, मोंठ समथर में है. इसके चलते महिला के शव का कोई कनेक्शन कानपुर देहात और कानपुर नगर से हो सकता है. वहीं, एक सिपाही को झांसी पुलिस ने महोबा जिले में भेजा है.

ओवरब्रिज के पास मिले अज्ञात महिला के शव का चेहरा आधा जला हुआ था. पुलिस के अनुसार, महिला के दोनों हाथों में मेंहदी और पैरों में रंग लगा हुआ था. दोनों पैरों में पायल भी पहने हुए थी. इसके अलावा हाथ में हरे रंग के कंगन पहने हुए थी और बाएं हाथ की हथेली पर मेंहदी से दिल बना हुआ था, जिसमें 'L H' लिखा हुआ था.

पढ़ें- झांसी का माहौल खराब करने की कोशिश, अराजकतत्वों ने किया माता की प्रतिमा को खंडित

झांसी: जिले के टाडा ओवरब्रिज के पास मिले एक अज्ञात युवती के शव (Girl half burnt body found in Jhansi) शिनाख्त झांसी पुलिस के चार सिपाही करेंगे. इसके चार सिपाहियों को अलग दिशाओं में भेजा गया है. ये सिपाही महिला के शरीर से मिले सुरागों और निशान के पोस्टर लेकर मध्य प्रदेश के साथ कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और जालौन जिलों घर-घर जाकर मृतका की शिनाख्त करेंगे.

13 नवंबर को झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में टाडा ओवरब्रिज के पास में एक महिला (25) का निर्वस्त्र शव मिला था. शव (Half burnt dead body of girl in Jhansi) का चेहरा बुरी तरह जला होने की वजह से इसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसकी सूचना मिलते ही सीओ मोंठ सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है. वहीं, शव की तीन दिन तक शिनाख्त न होने के बाद डीएनए सैंपल लेकर नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा करा दिया गया है. कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस ने अधजले युवती के शव की शिनाख्त करने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से काफी पूछताछ की गई. लेकिन, कोई भी जानकारी नहीं हासिल हुई. जिससे पता चल सके की युवती कौन है? और इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है. झांसी के मोंठ थाना क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि युवती की शिनाख्त के लिए उन्होंने झांसी के सभी थानों में संपर्क कर पता किया. अब उन्होंने शिनाख्त के लिए युवती के अधजले शरीर से जो भी निशान मिले है. उसके फोटो के पोस्टर बनाकर झांसी से दूसरी जगह जाने बाली बसों पर चिपकाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

चारों दिशाओं में भेजे चार सिपाही: सीओ मोंठ के अनुसार उन्होंने युवती के शव की शिनाख्त के लिए चारों दिशाओं में चार सिपाहियों (Constables identify half burnt dead body in Jhansi) को भेजा है. ये सिपाही अपनी दिशाओं में आने वाले थानों में जाकर महिलाओं की गुमशुदगी की दर्ज शिकायतों की जानकारी कर शिनाख्त करने का प्रयास करेंगे. उसके आधार पर घर-घर जाकर शव से मिली जानकारी का मिलान कर पहचान पहचान करेंगे.


पढ़ें- झांसी में महिला की मौत से गुस्साएं परिजन, शव रखकर किया सड़क जाम

अलग-अलग दिशाओं में भेजे गए चारों सिपाहियों में एक सिपाही को मध्य प्रदेश के दतिया भेजा गया है. जो की दतिया के अलावा भांडेर, पण्डोखर, सेवड़ा, दबोह के थानों और लोगों से संपर्क कर शिनाख्त करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा एक सिपाही को जालौन भेजा गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है की युवती का शव मोंठ थाना क्षेत्र के हाईवे के पास बने टाडा ओवरब्रिज के पास मिला था. तीसरे सिपाही को शिनाख्त के लिए कानपुर नगर और कानपुर देहात भेजा गया है. यहां शिनाख्त के लिए भेजने का सबसे बड़ा कारण ये है कि जहां शव मिला था, वहां से झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निकला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कानपुर देहात के लोगों की ज्यादातर रिश्तेदारी जालौन के उरई और झांसी के गुसाराएं, मोंठ समथर में है. इसके चलते महिला के शव का कोई कनेक्शन कानपुर देहात और कानपुर नगर से हो सकता है. वहीं, एक सिपाही को झांसी पुलिस ने महोबा जिले में भेजा है.

ओवरब्रिज के पास मिले अज्ञात महिला के शव का चेहरा आधा जला हुआ था. पुलिस के अनुसार, महिला के दोनों हाथों में मेंहदी और पैरों में रंग लगा हुआ था. दोनों पैरों में पायल भी पहने हुए थी. इसके अलावा हाथ में हरे रंग के कंगन पहने हुए थी और बाएं हाथ की हथेली पर मेंहदी से दिल बना हुआ था, जिसमें 'L H' लिखा हुआ था.

पढ़ें- झांसी का माहौल खराब करने की कोशिश, अराजकतत्वों ने किया माता की प्रतिमा को खंडित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.