ETV Bharat / state

झांसी में सामने आए कोरोना के 21 नए मामले, एक संक्रमित की मौत

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 169 हो गई. रविवार को मिले कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई.

झांसी में मिले 21 नए कोरोना मरीज.
झांसी में मिले 21 नए कोरोना मरीज.

झांसी: जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण का मामला जनपद में पहली बार सामने आया है. कुल 222 लोगों के सैम्पल परीक्षण के बाद 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं रविवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है.

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे बड़ा बाजार, ऑफिसर्स कॉलोनी, सीपरी बाजार, उन्नाव गेट, आतिया तालाब, ओरछा गेट और कोतवाली क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झांसी जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 169 तक पहुंच चुके हैं. कोरोना संक्रमित सभी लोगों में से 68 निगेटिव हो चुके हैं और 65 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. रविवार को चार लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 85 है. अब तक जनपद में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- झांसी में बनाया जा रहा मल्टी सुविधाओं से लैस 'अटल एकता पार्क'

झांसी: जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण का मामला जनपद में पहली बार सामने आया है. कुल 222 लोगों के सैम्पल परीक्षण के बाद 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं रविवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है.

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे बड़ा बाजार, ऑफिसर्स कॉलोनी, सीपरी बाजार, उन्नाव गेट, आतिया तालाब, ओरछा गेट और कोतवाली क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झांसी जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 169 तक पहुंच चुके हैं. कोरोना संक्रमित सभी लोगों में से 68 निगेटिव हो चुके हैं और 65 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. रविवार को चार लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 85 है. अब तक जनपद में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- झांसी में बनाया जा रहा मल्टी सुविधाओं से लैस 'अटल एकता पार्क'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.