झांसीः शुक्रवार शाम जिले के किसानों के एक दल को हरी झंडी दिखाकर बांदा के लिए रवाना किया गया. उपनिदेशक कृषि केके सिंह ने 20 फरवरी से 22 फरवरी तक बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय किसान मेला में हिस्सा लेने के लिए रवाना किया. उन्नत कृषि- आत्मनिर्भर भारत के लिए तीन दिवसीय मेला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कई तरह की तकनीकों की जानकारी दी जाएगी.
किसान करें तकनीक का इस्तेमाल
उप निदेशक ने किसानों से कहा कि सभी किसान इस मेले का भरपूर लाभ उठाएं. मेले में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा और जैविक खेती के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जो भी जानकारी आपको दी जाए, उसे अपनी खेती कार्य में अवश्य इस्तेमाल करते हुए लाभ उठाएं. आधुनिक कृषि यंत्रीकरण का प्रभावी अनुप्रयोग कैसे किया जाए कि हमारी फसल बेहतर और उपज अधिक हो, उसकी बारीकी को अवश्य समझें और अपनी खेती कार्य में प्रयोग करें.
मेले में 200 किसान लेंगे हिस्सा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में 'सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना' के तहत तीन दिवसीय मेले का आयोजन क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. झांसी जनपद के सभी विकास खंडों से 200 किसानों का भ्रमण इस तीन दिवसीय किसान मेले में निर्धारित किया गया है.