ETV Bharat / state

झांसी: जमीनी विवाद में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज - 2 people killed in land dispute

यूपी के झांसी जिले में जमीनी विवाद में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. खेत में लगे पेड़ से उठे सवाल पर दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामले की तहकीकात करती पुलिस.
मामले की तहकीकात करती पुलिस.
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:47 PM IST

झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के परासई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें छक्की लाल और जय नारायण नाम के व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं घटना में जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

घटना की जानकारी पर एसएसपी डी. प्रदीप कुमार और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि खेत में लगे एक पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. चश्मदीद की मानें तो रात में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- झांसी: मिनी ट्रक की डंपर से टक्कर, 36 प्रवासी मजदूर घायल

दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद लग रहा है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे की हालत ठीक है और इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है.
डी प्रदीप कुमार, एसएसपी

झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के परासई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें छक्की लाल और जय नारायण नाम के व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं घटना में जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

घटना की जानकारी पर एसएसपी डी. प्रदीप कुमार और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि खेत में लगे एक पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. चश्मदीद की मानें तो रात में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- झांसी: मिनी ट्रक की डंपर से टक्कर, 36 प्रवासी मजदूर घायल

दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद लग रहा है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे की हालत ठीक है और इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है.
डी प्रदीप कुमार, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.