झांसी: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं. सभी नए मामले वर्तमान में पुराने शहर में स्थित कंटेनमेंट क्षेत्रों और उनके आसपास के हैं. साथ ही जिला जेल में तैनात एक सिपाही में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं कोरोना के चलते एक संक्रमित की मौत भी हो गई.
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 781 सैंपल की जांच की गयी. रिपोर्ट में 127 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुल 781 सैंपल में से 262 की आरटी-पीसीआर, 21 की ट्रू-नेट और 498 की एंटीजन के माध्यम से जांच की गई.
इसके अलावा बुधवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 53 पर पहुंच गया है. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,471 हो गई है, जिसमें से 533 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान समय में 885 एक्टिव पॉजिटिव मामले जनपद में हैं. इन मरीजों का इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड व अन्य एल-1 अस्पतालों में चल रहा है.