झांसी: जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जनपद में मंगलवार को 53 कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 7 को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई. वर्तमान में जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 802 है.
मंगलवार को कुल 3226 लोगों के सैम्पलों की जांच की गयी, जिसमें से 122 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं तीन संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 77.36 प्रतिशत है.
जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 3963 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2827 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक कुल 95 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जनपद में अब तक कुल 239 संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 802 है. इन मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है.