झांसी: नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया है. प्रेम नगर थाने में पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने पिछले चार सालों में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए हैं.
बेटे और बहू की नौकरी के लिए दिए थे रुपये
बबीना थाना क्षेत्र के आरामशीन की रहने वाली प्रेमवती पुरोहित ने प्रेम नगर थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपने बेटे और बहू की नौकरी लगवाने के लिए आरोपियों को 12 लाख रुपये दिए थे. नौकरी नहीं लगने पर जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे.
केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाने में खातीबाबा के रहने वाले कपिल यादव, शैलीन, वीर सिंह यादव, शांति यादव, कमल यादव समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.