जौनपुर: जनपद में छेड़खानी के मामले में एक युवक की कुछ लोगों ने बीच सड़क पर जूते चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला थाना खुटहन के सोरैया गांव का है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
जौनपुर में एक युवक की छेड़खानी के मामले में कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के चार युवक एक व्यक्ति को चप्पल-जूते से मार रहे हैं. घटना के बाद पर्वत लाल नाम के युवक ने खुटहन थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
मामला लड़की की छेड़खानी से जुड़ा हुआ था. इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, इसलिए पुलिस भी इसमें जांच कर रही है.
-डॉ. संजय कुमार, एसपी सिटी