जौनपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बदमाशों के भीतर पुलिस का काफी डर बैठ गया है. यही कारण है कि आए दिन कोई न कोई बदमाश पुलिस थाने में सरेंडर कर रहा है और अपराध की दुनिया से तौबा कर रहा है. ताजा मामला जौनपुर जनपद का है. जहां के बरसठी थाने के 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध जगत से तौबा कर ली है. सभी हिस्ट्रीशीटर एक साथ हाथ में गुण्डागर्दी न करने की लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचे और लिखित शपथ पत्र भी दिया.
थानेदार अपराधियों के बातों से संतुष्ट होकर सभी को घर वापस भेज दिया. एक साथ 10 अपराधियों द्वारा अपराध जगत से नाता तोड़ने की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार मिश्रा समेत 10 लोग अपने हाथ में भविष्य में अपराध न करने की लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचे थे. बदमाशों ने अपराध न करने का लिखित शपथ पत्र भी दिया है.
सूबे में जब से योगी सरकार बनी है, उसके बाद से ही पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. आए दिन बदमाश पुलिस की गोलियों के शिकार होकर दिव्यांग हो रहे हैं. बरसठी थानाध्यक्ष ने थाने के हिस्ट्रीशीटरों को एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद एसपी की मंशा को समझते हुए 10 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध जगत से नाता तोड़ने में ही अपनी भलाई समझी.
आपको बता दें कि थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार मिश्रा समेत 10 लोग अपने हाथ में अपराध न करने की लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचे थे और इन लोगों ने लिखित शपथ पत्र भी दिया. थानाध्यक्ष ने सभी को पुनः समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया. इस मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुल एक हजार चार सौ 32 हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन हुआ था, जिसमें 10 लोग पुलिस के डर से अपने हाथों में तख्तियां लेकर बरसठी थाने पर आए और अपराध न करने की शपथ ली.