जौनपुर: जनपद में 10 जून से किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा .किसान पाठशाला दो चरणों में आयोजित की जाएगी.इस बार जनपद के 436 गांवों का चयन किया गया है. जहां कृषि विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी किसानों को अच्छी खेती करने के साथ-साथ खेती में लागत कम करने और आमदनी बढ़ाने के तरीकों की जानकारी किसान पाठशाला में देंगे. किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन और अन्य तरीकों से कैसे आमदनी बढ़ाई जाए, इसकी भी जानकारी कृषि विशेषज्ञ देंगे.
कार्यक्रम का स्वरुप
- दो चरणों में किसान पाठशाला आयोजित की जाएगी.
- पहला चरण 10 जून से शुरू होगा.
- जनपद के 436 गांवों का चयन किया गया है.
- खेती के साथ-साथ पशुपालन की भी जानकारी कृषि विशेषज्ञ देंगे.
जनपद में 10 जून से दो चरणों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा .इस बार जनपद में 436 गांव का चयन किया गया है .जहां कृषि विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी किसानों को अच्छी खेती करने के साथ-साथ खेती में लागत कम करने और आमदनी बढ़ाने के और भी तरीकों की जानकारी किसान पाठशाला में देंगे.
जय प्रकाश -कृषि उप निदेशक