ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 में टूट रहा मजदूरों का हौसला, पेट भरने के लिए महुआ और गेहूं की बालियां बनीं सहारा - गेहूं की बालियां बन रही सहारा

कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं लॉकडाउन बढ़ने से मजदूर वर्ग काफी परेशान दिख रहा है. इस दौरान पेट भरने के लिए मोहताजगी का आलम यह है कि लोग अनाज के एक-एक दाने के लिए बेबस नजर आ रहे हैं.

luckdown updates
लॉकडाउन में टूटता मजदूरों का हौसला.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:49 AM IST

जौनपुर: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच अब गरीब और मजदूरों का हौसला भी टूटता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा की जा रही मदद इन गरीबों का पूरा पेट भरने में नाकाफी साबित हो रही है. जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में गरीब अब ज्यादा परेशान दिख रहे हैं.

लॉकडाउन में टूटता दिख रहा मजदूरों का हौसला.
देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया गया है. जहां लोग बड़ी संख्या में उम्मीद लगाए बैठे थे कि 15 तारीख से लॉकडाउन खुल जाएगा और उनका रोजगार फिर से शुरू होगा, लेकिन सरकार के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने से गरीबों और मेहनतकश मजदूरों में मायूसी छाई है. जौनपुर में भी बड़ी संख्या में ऐसे गरीब हैं, जिनका काम धंधा पूरी तरह से बंद है.


ये भी पढ़ें- बि
जनौर: दो दिन में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रशासन ने 8 गांव को किया सील

इस लॉकडाउन में जहां बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं तो वहीं ऐसे लोग भी हैं जो अब खाने-पीने के लिए भी मोहताज दिख रहे हैं. हकीकत ये है कि सरकार की मदद मजदूरों परिवार के पेट भरने के लिए नाकाफी साबित हो रही है. सरकार मजदूरों और महिलाओं के लिए मदद कर राशन तो दे रही है, लेकिन ये राशन और मदद इन गरीब परिवारों का पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं है.

जौनपुर जनपद के मछली शहर के पास महुआ के पेड़ों से गिरते हुए फल को इकट्ठा करते हुए बच्चे दिखाई दिए. इनका कहना है कि इसे खाने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं खेतों से गेहूं की टूटी हुई बालियां इकट्ठा कर रही हैं, जिनका मानना है कि ये उनके परिवार के पेट को भरने में ऐसे समय में काम आएगा, जब उनके घरों में राशन खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हमारा गमछा, करेगा सुरक्षा

गेहूं की बालियां बिन रही नंदिनी ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी राशन दिया जा रहा है, वह उनके परिवार का पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं है. उनका कहना है कि जो राशन दिया जाता है, उसमें भी उन्हें कम ही मिलता है और ऐसे में इतने राशन में पेट कैसे भरा जाए. इसलिए वह गेहूं की बालियों को इकट्ठा करके उन्हें पीटते हैं और फिर उनसे ही अपनी जरूरतें पूरी करते हैं.

जौनपुर: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच अब गरीब और मजदूरों का हौसला भी टूटता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा की जा रही मदद इन गरीबों का पूरा पेट भरने में नाकाफी साबित हो रही है. जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में गरीब अब ज्यादा परेशान दिख रहे हैं.

लॉकडाउन में टूटता दिख रहा मजदूरों का हौसला.
देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया गया है. जहां लोग बड़ी संख्या में उम्मीद लगाए बैठे थे कि 15 तारीख से लॉकडाउन खुल जाएगा और उनका रोजगार फिर से शुरू होगा, लेकिन सरकार के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने से गरीबों और मेहनतकश मजदूरों में मायूसी छाई है. जौनपुर में भी बड़ी संख्या में ऐसे गरीब हैं, जिनका काम धंधा पूरी तरह से बंद है.


ये भी पढ़ें- बि
जनौर: दो दिन में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रशासन ने 8 गांव को किया सील

इस लॉकडाउन में जहां बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं तो वहीं ऐसे लोग भी हैं जो अब खाने-पीने के लिए भी मोहताज दिख रहे हैं. हकीकत ये है कि सरकार की मदद मजदूरों परिवार के पेट भरने के लिए नाकाफी साबित हो रही है. सरकार मजदूरों और महिलाओं के लिए मदद कर राशन तो दे रही है, लेकिन ये राशन और मदद इन गरीब परिवारों का पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं है.

जौनपुर जनपद के मछली शहर के पास महुआ के पेड़ों से गिरते हुए फल को इकट्ठा करते हुए बच्चे दिखाई दिए. इनका कहना है कि इसे खाने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं खेतों से गेहूं की टूटी हुई बालियां इकट्ठा कर रही हैं, जिनका मानना है कि ये उनके परिवार के पेट को भरने में ऐसे समय में काम आएगा, जब उनके घरों में राशन खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हमारा गमछा, करेगा सुरक्षा

गेहूं की बालियां बिन रही नंदिनी ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी राशन दिया जा रहा है, वह उनके परिवार का पेट भरने के लिए पर्याप्त नहीं है. उनका कहना है कि जो राशन दिया जाता है, उसमें भी उन्हें कम ही मिलता है और ऐसे में इतने राशन में पेट कैसे भरा जाए. इसलिए वह गेहूं की बालियों को इकट्ठा करके उन्हें पीटते हैं और फिर उनसे ही अपनी जरूरतें पूरी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.