जौनपुर: केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना से करोड़ों महिलाओं को लकड़ी के धुएं से छुटकारा मिला है. जिले में गरीबी का दंश झेल रही महिलाओं के जीवन में उज्ज्वला योजना से काफी बड़ा बदलाव आया है. किरतापुर गांव में रहने के लिए भले ही प्रधानमंत्री आवास न मिला हो, लेकिन सरकार की उज्ज्वला गैस योजना मिलने से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव दिख रहा है.
उज्ज्वला योजना से खुश हैं महिलाएं
महिलाएं इस योजना से मिली गैस की वजह से अब अपने बच्चों के लिए जल्दी खाना बना देती हैं तो वहीं अपने पति के लिए जल्दी टिफिन भी तैयार कर देती हैं. अब उन्हें न तो लकड़ी की चिंता है और न ही उपलों की चिंता है. उन्हें धुएं से भी छुटकारा मिल गया है और उनका खाना भी अब बिना हाथ जले पक जाता है. महिलाएं अब सरकार को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद देती हुई दिखाई दे रही हैं.
बड़ी संख्या में मिल रहा लाभ
उज्ज्वला योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिला है. ईटीवी भारत की पड़ताल में योजना का लाभ मिलने के बाद महिलाओं ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की. जनपद के धर्मापुर ब्लॉक की किरतापुर गांव में अनुसूचित जाति की महिलाओं ने सरकार की योजनाओं में उज्ज्वला गैस और शौचालय योजना का लाभ मिलने की बात कही, जबकि 'प्रधानमंत्री आवास योजना' और 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल सका है.
उज्ज्वला योजना ने बदला जीवन
उज्ज्वला गैस योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. बस्ती की सुनीता ने बताया कि इस योजना में गैस मिलने से अब न तो उनका हाथ जलता है और न ही लकड़ी और अपनों की चिंता होती है. वह बच्चों के लिए जल्दी टिफिन तैयार कर देती हैं और पति के लिए भी जल्दी भोजन तैयार कर देती हैं. उन्हें अब खाना बनाने में आसानी होती है.
महिलाएं कर रही सरकार का शुक्रिया
इसी गांव की रहने वाली सुजाता ने बताया कि जबसे उज्ज्वला गैस मिली है तब से उनको खाना बनाने में काफी आसानी हो रही है. इस गैस की वजह से उन्हें अब लकड़ी बिनने की चिंता नहीं होती है और न ही उनका हाथ जलता है. अब आसानी से और जल्दी खाना पक जाता है. उनका कहना है कि सरकार ने योजना का लाभ देकर बड़ा उपकार किया है.