जौनपुर : जिले के लाइनबाजार में काफी समय से रह रही महिला किराएदार किराया नहीं दे रही थी. इस पर मकान मालिक ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने कमरा खाली करवा दिया. महिला का आराेप है कि मकान के मालिकाना हक का मामला काेर्ट में है. 3 लोग दावेदार हैं. उसके सामान तोड़ दिए गए. उसकी सुनवाई नहीं हाे रही है. शनिवार काे महिला बाेतल में पेट्रोल लेकर पहुंच गई. उसने आत्मदाह की काेशिश की. पुलिस ने इसे बमुश्किल बचाया. पुलिस ने महिला काे हिरासत में ले लिया.
एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि लाइनबाजार इलाके में रागिनी श्रीवास्तव पत्नी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का मकान है. इसमें 10-15 कमरे बने हुए हैं. उसी मकान में रंजना सिंह नामक की महिला भी किराए पर 2015 से रह रही थी. वह किराया भी नहीं दे रही थी. मकान मालिक ने थाना दिवस में शिकायत की थी. इसके बाद एसडीएम सदर सुनील कुमार सिंह के आदेश पर महिला से मकान खाली करवा दिया गया.
महिला इससे नाराज है. शनिवार काे वह डीएम आफिस परिसर में पेट्रोल से भरी बाेतल लेकर पहुंच गई. लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे कि उसने खुद के ऊपर तेल डाल लिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे रोका. वहीं महिला रंजना का आरोप है कि मकान पर तीन लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं. मामला कोर्ट में है. ऐसे में मकान खाली कराने की कार्रवाई गलत है. उसके सामान तोड़ दिए गए. गेट भी तोड़ दिए गए. शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की. एसडीएम सदर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन इस मामले को जांच करा रहा है. जो भी दोषी होगें उनके ऊपर कार्रवाई होगी. अगर महिला शांति व्यवस्था भंग करने की आरोपी मिली ताे उस पर भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : किक बॉक्सिंग महिला खिलाड़ी ने कोच पर लगाया अश्लीलता का आरोप