जौनपुर: जिले की शाहगंज तहसील परिसर में बारिश होने से जलभराव हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने ईओ और नगर पालिका अध्यक्ष से कई बार शिकायत की. लेकिन काम ना होने पर अधिवक्ताओं में काफी रोष है. परिसर में आने-जाने वाले लोगों को पानी में डूब कर जाना होता है. जिससे कलेक्ट्रेट में आने वालों की संख्या कम होने से अधिवक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ता है.
तहसील में भरा पानी
- जनपद के शाहगंज क्षेत्र में हल्की बरसात ने नगर पालिका प्रसाशन की पोल खोलकर रख दी है.
- बरसात के चलते शाहगंज तहसील परिसर में पानी जमा हो गया है.
- तहसील परिसर में पानी जमा होने के कारण फरियादियों के साथ-साथ अधिवक्ता और आम लोगों को काफी समस्याएं हो रहीं है.
- लोग पानी सें भरे मार्ग पर चलने को मजबूर हैं.
- तहसील परिसर की यह हाल हर बरसात में देखने को मिलती है.
- लेकिन नगर पालिका प्रशासन के साथ- साथ तहसील प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है.
- स्थानीय लोगों की कहना है कि अधिकारी अपने दफ्तर में आराम फरमा रहें हैं और यहां हम लोग मुसीबत झेल रहे हैं.
इसे भी पढें:- जौनपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घरों का शुरू हुआ भगवाकरण
हर साल हल्की बारिश में भी तहसील परिषद् में जल-जमाव हो जाता है. लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पानी भरने से सुनवाई करने के लिए फरियादी भी नहीं आते हैं. जिम्मेदार अधिकारी अपने ऑफिस या घरों में आराम से रहते हैं और हम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
-मंहत यादव, अधिवक्ता