जौनपुर: जिले में विधायक के नाम का रौब झाड़ना युवकों को महंगा पड़ गया. दरअसल, मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में यादवेश पेट्रोल टैंक पर दबंगई दिखा रहे युवकों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. आरोप है कि पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे के नाम पर विधायक के आदमी कहना और तमंचा दिखाकर धमकी देनेके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि सरौना गांव के बरसठी तिराहे के पास यादवेश पेट्रोल टंकी पर बीते बुधवार की शाम दो बाइक पर पांच युवक पहुंचे. जिन्होंने करीब 500 रुपये का पेट्रोल भरवाया. नौजल मेन ने एक बाइक में पेट्रोल भर दिया तो दूसरे बाइक सवारों ने भी तेल भरने की बात कही तो नोजल मेन ने पैसा मांग लिया.
आरोप है कि इस पर बाइक सवारों ने क्षेत्रीय विधायक का नाम लेते हुए पैसे नहीं देने की बात कही तो नौजलमेन ने पेट्रोल भरने से इंकार कर दिया. इसके बाद बाइक सवार तमंचा लहराते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगे. शोर सुनकर पेट्रोल टंकी के मैनेजर मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गए. जिससे मैनेजर और बाइक सवारों के बीच भी वाद-विवाद होने लगा.
एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि 5 लड़के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए थे. जहां पैसे के लेन-देन में दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट होने लगी. इसमें 4 लोगों को गांव वालों के सहयोग से पकड़ लिया गया है. पांचवा व्यक्ति फरार चल रहा है.