जौनपुर : जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव के पाल बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर पुलिस की कार्यप्रणाली से छुब्ध होकर सुलतानपुर भदखिन मार्ग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सुरेरी पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी के जमकर नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सुरेरी पुलिस क्षेत्र में लगातार बकरे चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. उसके बावजूद पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती.
गौरतलब है कि बीते 21 मार्च को भदखिन गांव निवासी मोती पाल का 50 किलो का बकरा चोर उठा ले गए थे. इसकी तहरीर पीड़ित ने नामजद दी थी. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी. कुछ दिनों बाद पीड़ित युवक आरोपी की पहचान कराने जब पुलिस के साथ उसके घर गया तो आरोपी और उसके परिजन पुलिस के सामने ही पीड़ित की पिटाई करने लगे.
इसे भी पढे़ंः यूपी में पशुओं के इलाज के लिए सिर्फ एक कॉल पर घर जाएगी एंम्बुलेंस
पीड़ित को गंभीर चोटें आईं थीं. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक बार फिर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों की मानें तो क्षेत्र के मारिकपुर गांव निवासी मटरूराम प्रजापति, सुल्तानपुर गांव निवासी लाल बहादुर चौहान, काकोपुर गांव निवासी कांता हरिजन, पंकज राजभर, सागर, नंदलाल हरिजन सहित और कई लोगों का बकरा चोरी हो गया लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घंटों चले प्रदर्शन के दौरान कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद और पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगते रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप