जौनपुर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसी के घर में एक लड़की पत्थर फेंक रही है. लड़की के इस कृत्य को लोग कोरोना फैलाने से जोड़ रहे हैं. वहीं पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले को प्रेम-प्रसंग बताया है.
वायरल वीडियो के माध्यम से बताया गया कि एक महिला पत्थर पर थूक कर कोरोना फैला रही है, जबकि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में कुछ और ही निकलकर सामने आया. दरअसल जिस घर में उसने पत्थर फेंका उसी घर का एक लड़का उसके साथ पढ़ाई करता है. दोनों में प्रेम-प्रसंग है. जिसके चलते लड़की लड़के को पत्थर के जरिए जगाने गई थी.
ये भी पढ़ें- कोटा से 100 बसों में आएंगे यूपी के छात्र
इस पूरे मामले में एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जांच मे यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है. लड़की-लड़का दोनों एक ही क्लास मे पढ़ते हैं. लड़की जगाने के लिए लड़के के घर पर पत्थर फेंकी थी.