जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के गांव में महिला से घूस लेते लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लेखपाल पीड़ित महिला से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम केराकत को वायरल वीडियो पर चार्जशीट देते हुए लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
- केराकत तहसील में कार्यरत है लेखपाल सेवालाल सरोज.
- महिला के पड़ोसी ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर किया कब्जा.
- एक जमीन की पैमाइश करने के लिए महिला से तीन हजार रुपये घूस मांगा.
- महिला की जमीन नापने और कब्जा वापस दिलाने के नाम पर घूस मांगा.
- किसी ने चुपके से बनाई वीडियो.
- पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जमीन पर पड़ोसी दबंग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसके लिए लेखपाल से पैमाइश करने की गुजारिश की थी. लेखपाल ने इसके लिए पैसे मांगे थे. जमीवन वापस पाने के लिए मजबूरन पैसे देने पड़े. इसेक बाद भी अब तक कुछ हो नहीं सका है.
- महिला सुधारा सिंह , पीड़िता
केराकत तहसील के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मैंने केराकत एसडीएम से बात कर उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इसके बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
- अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी