जौनपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. बीते 2 महीनों से प्रदेश में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. कोई जिला ऐसा नहीं है जहां हत्या, लूट जैसी बड़ी घटनाएं न हो रही हों. कुछ जगह तो ऐसे हैं, जहां पर हत्या और लूट जैसी घटनाएं अब रोज की दिनचर्या का हिस्सा हो चली है. व्यापारी से लेकर सर्राफा कारोबारी सभी परेशान हैं.
वहीं जौनपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपराध की जो भी घटनाएं हो रही है उसका तुरंत खुलासा भी हो रहा. रहा सवाल प्रदेश में ज्यादा अपराध होने का तो उत्तर प्रदेश विश्व के 4 देशों से बड़ा है तो ऐसे में अपराध की बढ़ती संख्या कोई बड़ी बात नहीं है.
यूपी में बढ़ रहे अपराधों को लेकर जहां विपक्षी दल हमलावर हो रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने सरकार की तरफ से सफाई भी दी है. एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में बीते 1 साल में तीन लाख से ज्यादा अपराध की घटनाएं हुई है, जो देश की कुल घटनाओं का 10 फीसदी है.
ये भी पढ़ें:जौनपुर: त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग ने चलाया 15 दिवसीय अभियान, 4 पर मुकदमा दर्ज
उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो रही है और ऐसी कोई बात नहीं है कि प्रदेश में जंगलराज है. वहीं जब देश में सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में होने का सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विश्व के 4 देशों से बड़ा है. ऐसे में यहां की जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से यह अपराध कोई बहुत ज्यादा नहीं है.