ETV Bharat / state

मिट्टी खुदाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - जौनपुर में पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल

जौनपुर में मिट्टी खोदने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दबंग युवक के असलहा लहराने की विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल
दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:23 PM IST

दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल

जौनपुर: जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में रविवार को मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. गांव में एक पक्ष के अपने‌ खेत से मिट्टी‌ खोदने पर‌ मना करने पर दबंग युवक का पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दबंग युवक द्वारा असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी‌ देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के अमिलियां गांव के पवन बहादुर सिंह ने थाने‌ में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उनके‌ खेत के बगल में ‌खलियान खाते की जमीन है. गांव के‌ कुछ लोगों ने बताया कि वहां पर मिट्टी खोदी जा रही है. इस पर वह मिट्टी खोदने के लिए मना करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि‌ उनका मनबढ़ पड़ोसी प्रद्युम्न शर्मा और सूरज शर्मा ही मिट्टी‌ खोदकर निकाल रहे हैं. उन्होंने मना किया तो‌ प्रद्युम्न शर्मा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पिस्टल‌ निकालकर गोली चला‌ दी. पवन बहादुर जान बचाते हुए घर की तरफ भागे. पीछे-पीछे पड़ोसी भी आ गया और जान से मारने‌ की धमकी देते हुए पिस्टल लहराने लगा.

यह भी पढ़े: महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, विरोध करने पर तान दी पिस्टल

इतने में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पवन बहादुर सिंह ने बताया कि प्रद्युम्न शर्मा उनका‌ पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है. जान माल का खतरा बताते हुए उन्होंने थाने में तहरीर दी. थानाध्यक्ष विजय शंकर ने बताया कि‌ वायरल वीडियो उनके‌ संज्ञान में नहीं है. मारपीट‌ की‌ घटना है. मौके पर‌ बजरंगनगर चौकी इंचार्ज छानबीन कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए चंदवक थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन, कई बार नंबर लगाने पर फोन नहीं उठा. लेकिन, स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल

जौनपुर: जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में रविवार को मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. गांव में एक पक्ष के अपने‌ खेत से मिट्टी‌ खोदने पर‌ मना करने पर दबंग युवक का पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दबंग युवक द्वारा असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी‌ देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के अमिलियां गांव के पवन बहादुर सिंह ने थाने‌ में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उनके‌ खेत के बगल में ‌खलियान खाते की जमीन है. गांव के‌ कुछ लोगों ने बताया कि वहां पर मिट्टी खोदी जा रही है. इस पर वह मिट्टी खोदने के लिए मना करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि‌ उनका मनबढ़ पड़ोसी प्रद्युम्न शर्मा और सूरज शर्मा ही मिट्टी‌ खोदकर निकाल रहे हैं. उन्होंने मना किया तो‌ प्रद्युम्न शर्मा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पिस्टल‌ निकालकर गोली चला‌ दी. पवन बहादुर जान बचाते हुए घर की तरफ भागे. पीछे-पीछे पड़ोसी भी आ गया और जान से मारने‌ की धमकी देते हुए पिस्टल लहराने लगा.

यह भी पढ़े: महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, विरोध करने पर तान दी पिस्टल

इतने में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पवन बहादुर सिंह ने बताया कि प्रद्युम्न शर्मा उनका‌ पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है. जान माल का खतरा बताते हुए उन्होंने थाने में तहरीर दी. थानाध्यक्ष विजय शंकर ने बताया कि‌ वायरल वीडियो उनके‌ संज्ञान में नहीं है. मारपीट‌ की‌ घटना है. मौके पर‌ बजरंगनगर चौकी इंचार्ज छानबीन कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए चंदवक थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन, कई बार नंबर लगाने पर फोन नहीं उठा. लेकिन, स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.