ETV Bharat / state

कोर्ट में पेशी पर ला जा रहे दो हत्यारोपियों को मारी गोली

यूपी के जौनपुर में कोर्ट परिसर में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे दो हत्या आरोपियों को गोली लगी है. वहीं, गोली चलाने वाले एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

जौनपुर में दो हत्यारोपियों को लगी गोली
जौनपुर में दो हत्यारोपियों को लगी गोली
author img

By

Published : May 16, 2023, 4:22 PM IST

एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने दी जानकारी.

जौनपुर: लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित दीवानी परिसर में मंगलवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब हत्या के मामले में दो आरोपियों को कोर्ट के लॉकअप से पेशी पर लाते समय बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए. फिलहाल घटना की सूचना पर भारी संख्या में फोर्स दीवानी परिसर में लगा दी गई. वहीं वकीलों की मांग पर एसपी अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में 6 मई 2022 को अंडा खाने की विवाद में प्रधान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सत्य प्रकाश राय, मिथलेश गिरी और विपिन यादव आरोपी बनाए गए थे. इसी मुकदमे में मंगलवार को जिरह होनी थी. तीनों को कोर्ट के लॉकअप से पेशी पर पुलिस हिरासत में लेकर कोर्ट लाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सत्य प्रकाश और निखिलेश गिरी को गोली लग गई. दीवानी परिसर में गोली चलने की सूचना पर कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया.

एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गोली लगी है. पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. जबकि अधिवक्ताओं का कहना है कि मुलजिम को छोड़कर पुलिस मौके से फरार हो गई थी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को अधिवक्ताओं ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अधिवक्ताओं ने अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने लगे. अधिवक्ताओं का कहना था कि जब इस तरह की घटना दीवानी परिसर में हो सकती है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. अगर न्याय मिलने किस स्थान पर इस तरह से गुंडई का आलम रहेगा और दिनदहाड़े गोली चलेगी तो क्या जज और वकील सुरक्षित है.


एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि 6 मई 2022 गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार में प्रधान के हत्या के मामले में मिथिलेश गिरी और सूर्य प्रकाश को कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे थे कि रास्ते में एक अभियुक्त श्रवण कुमार ने रिवाल्वर से फायर कर दिया. आरोपियों को साथ में ला रहे दो सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. जबकि अधिवक्ताओं का आरोप है की गोली चलाने वाले अभियुक्त श्रवण कुमार को अधिवक्ताओं ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने दी जानकारी.

जौनपुर: लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित दीवानी परिसर में मंगलवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब हत्या के मामले में दो आरोपियों को कोर्ट के लॉकअप से पेशी पर लाते समय बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए. फिलहाल घटना की सूचना पर भारी संख्या में फोर्स दीवानी परिसर में लगा दी गई. वहीं वकीलों की मांग पर एसपी अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में 6 मई 2022 को अंडा खाने की विवाद में प्रधान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सत्य प्रकाश राय, मिथलेश गिरी और विपिन यादव आरोपी बनाए गए थे. इसी मुकदमे में मंगलवार को जिरह होनी थी. तीनों को कोर्ट के लॉकअप से पेशी पर पुलिस हिरासत में लेकर कोर्ट लाया जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सत्य प्रकाश और निखिलेश गिरी को गोली लग गई. दीवानी परिसर में गोली चलने की सूचना पर कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया.

एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गोली लगी है. पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. जबकि अधिवक्ताओं का कहना है कि मुलजिम को छोड़कर पुलिस मौके से फरार हो गई थी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को अधिवक्ताओं ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अधिवक्ताओं ने अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने लगे. अधिवक्ताओं का कहना था कि जब इस तरह की घटना दीवानी परिसर में हो सकती है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. अगर न्याय मिलने किस स्थान पर इस तरह से गुंडई का आलम रहेगा और दिनदहाड़े गोली चलेगी तो क्या जज और वकील सुरक्षित है.


एसपी सिटी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि 6 मई 2022 गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार में प्रधान के हत्या के मामले में मिथिलेश गिरी और सूर्य प्रकाश को कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे थे कि रास्ते में एक अभियुक्त श्रवण कुमार ने रिवाल्वर से फायर कर दिया. आरोपियों को साथ में ला रहे दो सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. जबकि अधिवक्ताओं का आरोप है की गोली चलाने वाले अभियुक्त श्रवण कुमार को अधिवक्ताओं ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में डबल मर्डर, गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.