जौनपुर: जिले के जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मरही खेवसीपुर में रविवार को दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मरही खेवसीपुर निवासी राजेंद्र राजभर का 12 वर्षीय पुत्र अमन राजभर (12) और महेंद्र राजभर (10) पुत्र आर्यन राजभर रविवार को प्रातः काल लगभग 9:30 बजे अपने खेत से लौटते वक्त समीप ही स्थित तालाब में हाथ पैर धोने के लिए गए. तभी आर्यन का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया. डूबते हुए आर्यन को बचाने के लिए जैसे ही अमन तालाब की तरफ गया उसका भी पैर फिसल गया और वह भी तालाब में जा गिरा.
इसे भी पढ़ेंः बिजली बिल ज्यादा आया तो हाईटेंशन तार पर चढ़कर चलने लगा युवक, देखें Video
दोनों तालाब में डूबने लगे. पास में ही खड़े आर्यन का भाई आकाश दोनों भाइयों को डूबते हुए देखकर शोर मचाने लगा. शोर सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक अमन और आर्यन पानी में डूब चुके थे. लगभग 30 मिनट ग्रामीणों के अथक प्रयास से दोनों का शव बाहर निकाला गया और पराऊगंज बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा जवाब दे दिया गया. तत्पश्चात परिवार वाले वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए परंतु वहां के डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है कि अमन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा तथा आर्यन अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था. अमन और आर्यन के पिता गांव में ही रहकर कृषि कार्य करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना अंतर्गत पराऊगंज चौकी के चौकी प्रभारी अपने हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में लग गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप