जौनपुर : जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या 22 से ढाई फीट की अनीता शर्मा ने आखिरी समय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के ठीक मिनट भर पहले वह नामांकन कक्ष में दाखिल हुईं. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी समझे कि कोई महिला शायद फरियाद लेकर यहां चली आई है. अधिकारी द्वारा जब उससे पूछा गया कि वह यहां क्यों आई है तो अनीता ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहती है. अनीता अपने पति सुरेश के साथ एक सेट में अपना पर्चा दाखिल करने के लिए आई थी. रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कनौजिया ने उनसे पूछा कि वह चुनाव क्यों लड़ना चाहती हैं. इस बारे में अनीता शर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में तमाम समस्याएं हैं, जिनको लेकर इस बार वह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं.
अनीता ने जताया आत्मविश्वास
अनीता शर्मा ने बताया कि उनका कद भले ही छोटा हो लेकिन वह सारे काम कर सकती हैं जो बड़े कद-काठी वाले लोग करने में सक्षम हैं. अनीता की आयु 32 वर्ष है. उनके क्षेत्र की सीट इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी. अनीता बहरा क्षेत्र की रहने वाली हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर ने बढ़ाया हौसला
अनीता का नामांकन पत्र लेने वाले रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार कनौजिया ने अनीता का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अनीता का नामांकन पत्र लेते हुए उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें बताया कि अगर क्षेत्र की जनता उन पर विश्वास जताती है तो उनको भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. इससे पहले जब अनीता नामांकन कक्ष में पहुंचीं तो उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया था. अनीता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके हौसले आसमान से भी ऊंचे हैं.
इसे भी पढ़ें - तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के जमाई राजा बनेंगे