जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए कायाकल्प के तहत जिला हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है. इसके तहत जौनपुर के जिला हॉस्पिटल में एनएचआरएम की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. यह टीम निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. टीम जिला हॉस्पिटल के हर विभाग का निरीक्षण करेगी.
कोतवाली थाना अंतर्गत उमानाथ सिंह जिला हॉस्पिटल की कायाकल्प करने के लिए एनएचआरएम की तीन सदस्यीय टीम डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी, रामायण यादव, जितेंद्र पांडेय दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जो कायाकल्प का फाइनल असिस्टमेंट करेंगे. ये लोग हॉस्पिटल के हर विभाग, लैब, पैथोलॉजी, यूटी, फॉर्मेसी और बाहर की चीजों की साफ-सफाई, बॉयोमेडिकल वेस्ट की जांच करेंगे. निरीक्षण के दौरान लॉन्ड्री में समस्या देखने को मिली, जिसे सही करने के निर्देश दिए गए. गाइडलाइन के तहत किसी तरह इन्फेक्शन कम किया जाए, इसके बारे में भी बताया.
इसे भी पढ़ें- आपत्तिजनक बयान देनेवाले नेताओं पर चुनाव आयोग करे सख्त कार्रवाईः अजय कुमार लल्लू
डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने हॉस्पिटल में बॉयोमेडिकल वेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसी चीजें हैं, जिसको हर व्यक्ति को ट्रेनिंग देने की जरूरत है. हमें कौन सी चीज लाल डब्बा, कौन पीला, कौन नीले में डालना है, ये बताने की जरूरत है. त्रिपाठी ने आगे कहा कि स्टाफ संख्या ज्यादा है. हमें ट्रेनिंग देने की जरूरत है. जिला हॉस्पिटल के सीएमएस एके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम दौरे पर आई है, जो सभी जगहों पर व्यक्तिगत निरीक्षण करेगी.