जौनपुर: मछलीशहर के पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गांव शारदा सहायक नहर में नहाते समय 13 वर्षीय बालक नदी में डूब गया. वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है.
क्या है पूरा मामला
- पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गाव में घर से नहर में नहाने निकला किशोर नहर में डूब गया.
- घर मे किशोर के न दिखने पर परिजन खोजबीन करने लगे.
- घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई.
- गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी वो बालक को खोजने में असफल रहे, और अभी भी बालक की तलाश जारी है.