ETV Bharat / state

जौनपुर: नहर में नहाते उतरा किशोर डूबा, तलाश जारी - jaunpur news

पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गांव में घर से नहर में नहाने निकला किशोर नहर में डूब गया. गोताखोर नहर में बालक की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी वो बालक को खोजने में असफल रहे.

नहर में नहाते समय बालक डूबा.
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:59 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर के पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गांव शारदा सहायक नहर में नहाते समय 13 वर्षीय बालक नदी में डूब गया. वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

नहर में नहाते समय बालक डूबा.

क्या है पूरा मामला

  • पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गाव में घर से नहर में नहाने निकला किशोर नहर में डूब गया.
  • घर मे किशोर के न दिखने पर परिजन खोजबीन करने लगे.
  • घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई.
  • गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी वो बालक को खोजने में असफल रहे, और अभी भी बालक की तलाश जारी है.

जौनपुर: मछलीशहर के पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गांव शारदा सहायक नहर में नहाते समय 13 वर्षीय बालक नदी में डूब गया. वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

नहर में नहाते समय बालक डूबा.

क्या है पूरा मामला

  • पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गाव में घर से नहर में नहाने निकला किशोर नहर में डूब गया.
  • घर मे किशोर के न दिखने पर परिजन खोजबीन करने लगे.
  • घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस गोताखोर के साथ पहुंच गई.
  • गोताखोर नहर में किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन 3 घण्टे बाद भी वो बालक को खोजने में असफल रहे, और अभी भी बालक की तलाश जारी है.
Intro:मछलीशहर
पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गाव में शारदा सहायक नहर में नहाते समय 13 वर्षीय बालक डूब गया।नहर में बालक के डूबने की सूचना मिलते ही गोताखोर के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच गई।गोताखोर नहर में बालक की तलाश में जुटे है।3 घण्टे के बाद भी गोताखोर बालक को खोजने में असफल रहे।बालक की तलाश जारी है।Body:पवारा थाना क्षेत्र के खडारी गाव में घर से नहर में नहाने निकला बालक नहर में डूब गया।घर मे बालक के न दिखने पर परिजन खोजबीन करने लगे।इसी दौरान नहर की तरफ जाने की बात लोगो द्वारा बताई गई।नहर पर बालक का कपड़ा देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरो के साथ मौके पर पहुचकर नहर में बालक की खोजबीन में जुट गई।घण्टो बीत जाने के बाद भी बालक का पता नही चल सका।नहर में खोजबीन जारी है।Conclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.