जौनपुर: गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन के पिता का सोमवार (13 जनवरी) को उनके पैतृक गांव में तेहरवी संस्कार किया जाएगा. तेहरवी संस्कार में भोजपुरी फिल्म जगत एवं भारतीय राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावनाएं हैं. जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है. इसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पिता की मृत्यु के बाद से रवि किशन अपने गांव में ही हैं.
CAA पर भ्रम फैला रहा विपक्ष
इसी बीच रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि CAA को लेकर विपक्ष पूरे देश में भ्रम फैला रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. इसे देखकर कांग्रेस बौखला गया है. पिता की मृत्यु पर रवि किशन ने कहा कि मेरे पिता ही मेरे गुरू थे और वह समाज के कल्याण की बात करते थे.
दिग्गजों का लगा है तांता
बता दें कि पिता की मृत्यु के बाद से बीजेपी सांसद रवि किशन अपने पैतृक गांव में हैं. जौनपुर के केराकत विकास खण्ड के बराई बिसुई गांव में पिता के मौत के बाद फिल्म जगत एवं भारतीय राजनीति से जुड़े दिग्गजों का आना-जाना लगा है.
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में असहायों को फल बांटकर मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन