ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के छात्र ने किया हैरान, कॉपी में ही लिख दी थी कोरोना के कहर की सटीक भविष्यवाणी

author img

By

Published : May 17, 2020, 5:36 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच अब बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है. इस बीच जौनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फरवरी महीने में ही एक छात्र रसायन विज्ञान की कॉपी में कोरोना महामारी के दुष्परिणाम को दर्शा चुका था.

उत्तर पुस्तिका में कोरोना का जिक्र.
उत्तर पुस्तिका में कोरोना का जिक्र.

जौनपुर: लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित हुआ था, जिसके चलते मार्च में होने वाला मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था. अब दोबारा से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हुआ है. वहीं शिक्षक भी मूल्यांकन का कार्य तेजी से कर रहे हैं. छात्र मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को अपने उल्टे-सीधे जवाब के द्वारा बहकाने की कोशिश की है. वहीं रसायन विज्ञान की एक कॉपी में एक छात्र ने कोरोना को लेकर एक लंबा-चौड़ा लेख तक लिख डाला है.

उत्तर पुस्तिका में कोरोना का जिक्र.

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर बोर्ड परीक्षा में कोई सवाल नहीं था. फिर भी शिक्षक ने कोरोना के संबंध में छात्र द्वारा लिखी गई बातों को पढ़कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक हैरान हैं. दरअसल छात्र द्वारा कोरोना को लेकर की गई भविष्यवाणी आज के दौर पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है. कोरोना के बारे में लिखे गए छात्र की जवाब को पढ़कर शिक्षक भी हैरान हैं. छात्र फरवरी में ही कोरोना महामारी के भयावह कहर को लेकर लेख लिख चुका था.

जिले में 12 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है. वहीं इस बार बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा का असर छात्र की कॉपियों में दिखाई दे रहा है. दरअसल कुछ छात्रों ने सवाल से हटकर जवाब देकर शिक्षक को बहकाने की कोशिश की है, लेकिन शिक्षक के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर में प्रवासी मजदूरों ने जाम किया अंबाला हाई-वे, फोर्स तैनात

रसायन विज्ञान की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान एक छात्र ने तो कोरोना के बारे में ऐसी जानकारियां लिख डाली है और देश में कोरोना को लेकर भविष्यवाणी भी की है. छात्र की भविष्यवाणी आज देश में बिलकुल सटीक बैठ रही है, जबकि छात्र ने ये बातें 24 फरवरी को हुई परीक्षा में लिखी थी. जब देश में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला था. वहीं मूल्यांकन कर रहे शिक्षक भी छात्र की इस कोरोना की भविष्यवाणी को पढ़कर हैरान हैं.

बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्र ने रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में कोरोना के संबंध में भविष्यवाणी की है, जबकि यह सवाल पूछा नहीं गया था. फिर भी उन्होंने पढ़ा तो छात्र द्वारा लिखी गई कोरोना के बारे में बातें आज के समय में बिल्कुल सही पाई गई हैं.

जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. वहीं मूल्यांकन के दौरान आ रहे शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है. मूल्यांकन का कार्य बिल्कुल ही सुचारू रूप से चल रहा है.

जौनपुर: लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित हुआ था, जिसके चलते मार्च में होने वाला मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था. अब दोबारा से बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हुआ है. वहीं शिक्षक भी मूल्यांकन का कार्य तेजी से कर रहे हैं. छात्र मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को अपने उल्टे-सीधे जवाब के द्वारा बहकाने की कोशिश की है. वहीं रसायन विज्ञान की एक कॉपी में एक छात्र ने कोरोना को लेकर एक लंबा-चौड़ा लेख तक लिख डाला है.

उत्तर पुस्तिका में कोरोना का जिक्र.

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर बोर्ड परीक्षा में कोई सवाल नहीं था. फिर भी शिक्षक ने कोरोना के संबंध में छात्र द्वारा लिखी गई बातों को पढ़कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक हैरान हैं. दरअसल छात्र द्वारा कोरोना को लेकर की गई भविष्यवाणी आज के दौर पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है. कोरोना के बारे में लिखे गए छात्र की जवाब को पढ़कर शिक्षक भी हैरान हैं. छात्र फरवरी में ही कोरोना महामारी के भयावह कहर को लेकर लेख लिख चुका था.

जिले में 12 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है. वहीं इस बार बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा का असर छात्र की कॉपियों में दिखाई दे रहा है. दरअसल कुछ छात्रों ने सवाल से हटकर जवाब देकर शिक्षक को बहकाने की कोशिश की है, लेकिन शिक्षक के ऊपर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर में प्रवासी मजदूरों ने जाम किया अंबाला हाई-वे, फोर्स तैनात

रसायन विज्ञान की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान एक छात्र ने तो कोरोना के बारे में ऐसी जानकारियां लिख डाली है और देश में कोरोना को लेकर भविष्यवाणी भी की है. छात्र की भविष्यवाणी आज देश में बिलकुल सटीक बैठ रही है, जबकि छात्र ने ये बातें 24 फरवरी को हुई परीक्षा में लिखी थी. जब देश में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला था. वहीं मूल्यांकन कर रहे शिक्षक भी छात्र की इस कोरोना की भविष्यवाणी को पढ़कर हैरान हैं.

बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्र ने रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में कोरोना के संबंध में भविष्यवाणी की है, जबकि यह सवाल पूछा नहीं गया था. फिर भी उन्होंने पढ़ा तो छात्र द्वारा लिखी गई कोरोना के बारे में बातें आज के समय में बिल्कुल सही पाई गई हैं.

जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. वहीं मूल्यांकन के दौरान आ रहे शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है. मूल्यांकन का कार्य बिल्कुल ही सुचारू रूप से चल रहा है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.