ETV Bharat / international

लेबनान के बाद यमन में इजराइल की भीषण एयर स्ट्राइक, हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बरसाए बम - Israel Air Strikes in Yemen - ISRAEL AIR STRIKES IN YEMEN

Israel Air Strikes in Yemen: इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Israeli army launches air strikes against Houthi in Yemen amid Lebanon Attacks
लेबनान के बाद यमन में इजराइल की भीषण एयर स्ट्राइक (वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट्स)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 10:34 PM IST

तेल अवीव: लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ हमलों के बीच इजराइली सेना ने रविवार को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. हमले में बिजली संयंत्र और एक बंदरगाह शामिल को निशाना बनाया गया, जिनका उपयोग हूतियों द्वारा सैन्य आपूर्ति और तेल के अलावा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता था.

इजराइल के हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसकी सूचना नहीं है. वहीं, इसके बाद पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका जताई गई है.

इजराइली सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू जेट सहित दर्जनों विमानों ने यमन में रास ईसा और तटीय शहर हुदैदह में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर हमला किया.

कतर के मीडिया समूह अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने बताया कि इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुदैदह शहर में बिजली गुल हो गई.

बता दें कि इस हमले के एक दिन पहले ही हूती विद्रोहियों ने इजराइल में तेल अवीव के पास बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.

नवंबर से इजराइल के खिलाफ हमले कर रहे थे हूती
चरमपंथी समूह ने गाजा युद्ध शुरू होने के बाद पिछले साल नवंबर से लाल सागर, अदन की खाड़ी और बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में इजराइल और इजराइल से जुड़े जहाजों पर बार-बार हमले किए. हूती का कहना है कि वह गाजा में युद्ध का सामना कर रहे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसने इजराइली के खिलाफ हमले किए.

इजराइली सेना के बयान में कहा गया, "पिछले एक साल से, हूती ईरान के निर्देश और वित्तपोषण के तहत तथा इराकी मिलिशिया के साथ सहयोग करके इजराइल पर हमला करने, क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने और वैश्विक नौवहन की स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं."

बयान में कहा गया है कि आईडीएफ इजराइल के नागरिकों के लिए सभी खतरों के खिलाफ किसी भी दूरी पर हमला करने के लिए दृढ़ है.

सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में 37 आतंकवादी मारे गए
वहीं, पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा से जुड़े एक समूह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. अमेरिकी सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि दो हमलों में 37 आतंकवादी मारे गए, जिसमें दो शीर्ष आतंकवादी थे.

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया पर हमला किया, जिसमें अल-कायदा से जुड़े हुर्रस अल-दीन समूह के प्रमुख आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया, जो सैन्य अभियानों की देखरेख करता था. इससे पहले 16 सितंबर को अमेरिका ने मध्य सीरिया में आईएस के एक प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था. जिसमें कम से कम चार सीरियाई नेताओं सहित 28 आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- क्या है बंकर बस्टर बम, जिससे इजराइल ने नसरल्लाह को मारा, कैसे 60 फीट की गहराई तक हमला करता है, जानें

तेल अवीव: लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ हमलों के बीच इजराइली सेना ने रविवार को यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. हमले में बिजली संयंत्र और एक बंदरगाह शामिल को निशाना बनाया गया, जिनका उपयोग हूतियों द्वारा सैन्य आपूर्ति और तेल के अलावा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता था.

इजराइल के हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसकी सूचना नहीं है. वहीं, इसके बाद पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका जताई गई है.

इजराइली सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू जेट सहित दर्जनों विमानों ने यमन में रास ईसा और तटीय शहर हुदैदह में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर हमला किया.

कतर के मीडिया समूह अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने बताया कि इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुदैदह शहर में बिजली गुल हो गई.

बता दें कि इस हमले के एक दिन पहले ही हूती विद्रोहियों ने इजराइल में तेल अवीव के पास बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.

नवंबर से इजराइल के खिलाफ हमले कर रहे थे हूती
चरमपंथी समूह ने गाजा युद्ध शुरू होने के बाद पिछले साल नवंबर से लाल सागर, अदन की खाड़ी और बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में इजराइल और इजराइल से जुड़े जहाजों पर बार-बार हमले किए. हूती का कहना है कि वह गाजा में युद्ध का सामना कर रहे फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उसने इजराइली के खिलाफ हमले किए.

इजराइली सेना के बयान में कहा गया, "पिछले एक साल से, हूती ईरान के निर्देश और वित्तपोषण के तहत तथा इराकी मिलिशिया के साथ सहयोग करके इजराइल पर हमला करने, क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने और वैश्विक नौवहन की स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं."

बयान में कहा गया है कि आईडीएफ इजराइल के नागरिकों के लिए सभी खतरों के खिलाफ किसी भी दूरी पर हमला करने के लिए दृढ़ है.

सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में 37 आतंकवादी मारे गए
वहीं, पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा से जुड़े एक समूह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. अमेरिकी सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि दो हमलों में 37 आतंकवादी मारे गए, जिसमें दो शीर्ष आतंकवादी थे.

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया पर हमला किया, जिसमें अल-कायदा से जुड़े हुर्रस अल-दीन समूह के प्रमुख आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाया गया, जो सैन्य अभियानों की देखरेख करता था. इससे पहले 16 सितंबर को अमेरिका ने मध्य सीरिया में आईएस के एक प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था. जिसमें कम से कम चार सीरियाई नेताओं सहित 28 आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- क्या है बंकर बस्टर बम, जिससे इजराइल ने नसरल्लाह को मारा, कैसे 60 फीट की गहराई तक हमला करता है, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.