ETV Bharat / bharat

गोकशी के मामले में हुआ एक्शन, मिर्जापुर एसपी अभिनन्दन ने पूरी पुलिस चौकी को किया सस्पेंड - Entire Police Post Suspend - ENTIRE POLICE POST SUSPEND

मिर्जापुर में रविवार को कुरेश नगर में गोकशी का वीडियो सामने आया था. इस मामले में मिर्जापुर के एसपी अभिनन्दन ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया. जिला अस्पताल पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के अलावा 4 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल तैनात हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 10:58 PM IST

मिर्जापुर: गोकशी की शिकायत मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने अस्पताल चौकी के प्रभारी हरिशंकर सहित सभी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया.

मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश मोहल्ले में रविवार को पुलिस ने कई घरों से प्रतिबंधित मांस बरामद किया था. पुलिस ने विश्व हिंदू संगठन के सदस्यों की शिकायत पर छापेमारी की थी. गोकशी के मामले से नाराज सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. अस्पताल चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर गोकशी की जा रही थी.

रविवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेकर पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया. इसमें चौकी प्रभारी हरिशंकर यादव, एलआईयू दरोगा अलहम्द, 5 हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंसार, प्रवीण कुमार, सुधीर सहाय, सतीश यादव, संजय यादव, दो कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, अजय गौतम और एलआईयू के एक हेड कांस्टेबल संजय शामिल हैं. वहीं शहर कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा के खिलाफ एसपी ने जांच का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रामबाग कुरैश मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी कर जानवरों का मांस बरामद किया गया था. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सैम्पल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गये हैं. इस पूरे मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. इसको लेकर अस्पताल चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नीलू यादव प्रकरण में लापरवाही, कन्नौज में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Three policemen suspend in Kannauj

मिर्जापुर: गोकशी की शिकायत मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने अस्पताल चौकी के प्रभारी हरिशंकर सहित सभी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया.

मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश मोहल्ले में रविवार को पुलिस ने कई घरों से प्रतिबंधित मांस बरामद किया था. पुलिस ने विश्व हिंदू संगठन के सदस्यों की शिकायत पर छापेमारी की थी. गोकशी के मामले से नाराज सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. अस्पताल चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर गोकशी की जा रही थी.

रविवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेकर पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया. इसमें चौकी प्रभारी हरिशंकर यादव, एलआईयू दरोगा अलहम्द, 5 हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंसार, प्रवीण कुमार, सुधीर सहाय, सतीश यादव, संजय यादव, दो कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, अजय गौतम और एलआईयू के एक हेड कांस्टेबल संजय शामिल हैं. वहीं शहर कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा के खिलाफ एसपी ने जांच का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि रामबाग कुरैश मोहल्ले के कई घरों में छापेमारी कर जानवरों का मांस बरामद किया गया था. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सैम्पल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गये हैं. इस पूरे मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. इसको लेकर अस्पताल चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नीलू यादव प्रकरण में लापरवाही, कन्नौज में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Three policemen suspend in Kannauj

Last Updated : Sep 29, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.