ETV Bharat / state

मिला था सुषमा स्वराज की वजह से जीवनदान, सऊदी अरब में फंसे होने पर युवक ने मांगी थी मदद - sushma swaraj death news

जौनपुर में एक ऐसा परिवार है जो सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर पिछले रात से सोया नहीं है. सऊदी अरब में फंसे आकाश सोनी को सुषमा स्वराज ने तीन दिन के भीतर ही घर तक सकुशल पहुंचाया था. आकाश को सुषमा स्वराज की वजह से जीवनदान मिला था.

आकाश सोनी.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 9:18 PM IST

जौनपुर: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोक संतप्त है. वहीं जौनपुर में एक ऐसा परिवार है, जो सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनने के बाद रो पड़ा. सुषमा स्वराज की वजह से ही जौनपुर के आकाश सोनी को नया जीवन मिला था.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश को मिला था जीवनदान.

सुषमा स्वराज की वजह से हुई थी वतनवापसी

सुषमा स्वराज के निधन से जौनपुर का एक परिवार गहरे सदमे में है. आकाश सोनी नाम के युवक के लिए सुषमा स्वराज मानवता की प्रतिमूर्ति थी. आकाश सोनी 2015 में जौनपुर से पैसे की चाहत में सऊदी अरब गए थे, लेकिन वहां गलत हाथों में फंसकर उन्हें यातना झेलनी पड़ी.

तीन दिन में ही आकाश सऊदी अरब से पहुंचा था घर

आकाश सोनी ने जब अपना एक वीडियो बनाकर ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज को भेजा तो उधर से तुरंत जवाब भी मिला और जिसके कुछ देर बाद ही भारत के दूतावास की तरफ से उनको मुक्त कराया गया. तीन दिन के भीतर ही आकाश सोनी को सकुशल घर तक पहुंचा दिया गया.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश सोनी को मिला नया जीवन

आकाश सोनी सुषमा स्वराज के इस सहयोग को कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि सुषमा स्वराज की वजह से ही उन्हें नया जीवन दान मिला था. जब सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनकर आकाश को गहरा दुख हुआ. वहीं सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आकाश का कहना है कि उसे सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरी रात नींद तक नहीं आई.

जौनपुर: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोक संतप्त है. वहीं जौनपुर में एक ऐसा परिवार है, जो सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनने के बाद रो पड़ा. सुषमा स्वराज की वजह से ही जौनपुर के आकाश सोनी को नया जीवन मिला था.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश को मिला था जीवनदान.

सुषमा स्वराज की वजह से हुई थी वतनवापसी

सुषमा स्वराज के निधन से जौनपुर का एक परिवार गहरे सदमे में है. आकाश सोनी नाम के युवक के लिए सुषमा स्वराज मानवता की प्रतिमूर्ति थी. आकाश सोनी 2015 में जौनपुर से पैसे की चाहत में सऊदी अरब गए थे, लेकिन वहां गलत हाथों में फंसकर उन्हें यातना झेलनी पड़ी.

तीन दिन में ही आकाश सऊदी अरब से पहुंचा था घर

आकाश सोनी ने जब अपना एक वीडियो बनाकर ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज को भेजा तो उधर से तुरंत जवाब भी मिला और जिसके कुछ देर बाद ही भारत के दूतावास की तरफ से उनको मुक्त कराया गया. तीन दिन के भीतर ही आकाश सोनी को सकुशल घर तक पहुंचा दिया गया.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश सोनी को मिला नया जीवन

आकाश सोनी सुषमा स्वराज के इस सहयोग को कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि सुषमा स्वराज की वजह से ही उन्हें नया जीवन दान मिला था. जब सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनकर आकाश को गहरा दुख हुआ. वहीं सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आकाश का कहना है कि उसे सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरी रात नींद तक नहीं आई.

Intro:जौनपुर।। सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोक संतप्त है । वही जौनपुर में एक ऐसा परिवार है जो सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनने के बाद रो पड़ा सुषमा स्वराज की वजह से ही जौनपुर के आकाश सोनी को नया जीवन मिला था। आकाश सोनी 2015 में जौनपुर से पैसे की चाहत में सऊदी अरब गए थे लेकिन वहां गलत हाथों में फंसकर उन्हें यातना झेलनी पड़ी । जब उन्होंने अपना एक वीडियो बनाकर ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज को भेजा तो उधर से तुरंत जवाब भी मिला और जिसके कुछ देर बाद भी भारत के दूतावास की तरफ से उन को मुक्त कराया गया। 3 दिन के भीतर उन्हें सकुशल अपने घर तक पहुंचा दिया गया। युवक आकाश सोनी सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनकर पिछले रात से ही सोया नहीं है और उसे इस बात का गहरा दुख भी है।


Body:वीओ।। सुषमा स्वराज के निधन से जौनपुर का एक परिवार गहरे सदमे में है। आकाश सोनी नाम के युवक के लिए सुषमा स्वराज मानवता के प्रतिमूर्ति थी। 2015 में आकाश सोनी अपने घर से ज्यादा पैसा कमाने की चाहत में सऊदी अरब गए थे लेकिन गलत हाथों में फंसकर उनसे दूसरा काम कराए जाने लगा महीनों तक यात्रा झेली लेकिन जब लगा कि उनका जीवन खतरे में है तो उन्होंने अपने फंसे होने के लिए वीडियो बनाकर ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज से मदद मांगी । ट्विटर के माध्यम से मदद मांगने के कुछ देर में सुषमा स्वराज के प्रयासों की बदौलत आकाश सोनी को भारतीय दूतावास के द्वारा सऊदी अरब से मुक्त कराया गया । 3 दिनों के भीतर ही उन्हें घर तक सकुशल पहुंचा दिया गया। आकाश सोनी सुषमा स्वराज के इस सहयोग को कभी नहीं भूल सकते क्योंकि सुषमा स्वराज की वजह से ही उन्हें नया जीवन दान मिला था । आज जब सुषमा स्वराज नहीं रही तो इस बात का सबसे गहरा दुख आकाश और उनके परिवार को हुआ उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उन्होंने रात को ढंग से खाना तक नहीं खाया । आकाश कहना है कि उसे सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरी रात नींद तक नहीं आई।


Conclusion:आकाश सोनी और उनकी मां से ईटीवी भारत की खास बातचीत



पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
Last Updated : Aug 7, 2019, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.