जौनपुर: जौनपुर के बदलापुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बदलापुर चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की कोशिश की गई. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से मुख्यमंत्री का पुतला छीन लिया. इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई.
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास नाकाम
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में इन दिनों जंगलराज है. लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है. इस वजह से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
सपा नेता आशीष मुलायम की अगुवाई में चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया. जब पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश भी देखने को मिला. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
प्रदेश में इन दिनों लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं अधिक हो रही हैं. इसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया.
-आशीष मुलायम, सपा नेता