ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बयान- आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर लगी GST

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:58 PM IST

गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे. जौनपुर दौरे के समय अखिलेश यादव ने बढ़ रही महंगाई को मुद्दा बनाकर बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा

ETV BHARAT
अखिलेश यादव

जौनपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शोक सभा में शामिल होने के लिए गुरुवार को जौनपुर के बरसठी के खुआवा गांव में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम लोग हिन्दू हैं, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर जीएसटी लगाई गई है.

ओपी राजभर के सवाल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बीजेपी से मिले हुए है, उनकी क्या बात करेंगे. यहां लोगो को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. इसलिए हमने कहा कि अगर हम सम्मान नहीं दे पा रहे है तो उस दल के साथ चले जाओ, जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा हो. 2024 के गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि अभी जो हमारे साथ गठबन्धन में है. उसी के साथ रहकर हम चुनाव लड़ेंगे. अग्निवीरो पर हुई कार्रवाई पर कहा कि जाति और सपा नेताओं को देखकर लोगों को जेल भेजा गया है.

जानकारी देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के सपने तोड़ने का काम कर रही है, ये योजना उन देशों में चलाई जा रही है. जो सम्पन्न है और इनकोमी अच्छी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जौनपुर के इतिहास में अभी तक इतने कम मतों से किसी की हार नहीं हुई. जौनपुर की जनता का मैं आभार जताना चाहता हूं क्योंकि इतने कम वोटो से हम हारे नहीं है, हमारी पार्टी को हराया गया है. उन्होंने कहा कि शाहंगज कि सीट 700 वोटो से हारे थे.

ऐसे ही बदलापुर सीट, मड़ियाहूं, सदर की सीट पर क्या हुआ जनता सब जानती है. जौनपुर सपा का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने हमेशा पार्टी का साथ दिया है, इसलिए हम अपने कार्यकर्तओं से अपील कर रहे है कि अगर 15-20 हजार वोट बढ़ा ले जाते तो भाजपा का जौनपुर में खाता भी नहीं खुलता.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने बनाये प्रभारी, जानिये कौन से जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

अखिलेश ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर जीएसटी लगाई गई है. सावन का महीना है. आगे जन्माष्टमी, रक्षाबंधन का त्योहार है. बाबा भोले को जीएसटी वाला दूध चढ़ाया जाएगा, जो आजादी के बाद पहली बार होगा. इस सरकार ने किसानों को भी नहीं छोड़ा है. खाद, बीज, डीएपी सब महंगा हो रहा है.

इसके अलावा अपने पूर्व सहयोगी सुभाषपा और प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उनके शरीर में आत्मा किसी अन्य का है, जिसकी वजह से वह इतनी पुरानी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दुसरो को नसीहत देने से पहले खुद को देख ले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शोक सभा में शामिल होने के लिए गुरुवार को जौनपुर के बरसठी के खुआवा गांव में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम लोग हिन्दू हैं, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर जीएसटी लगाई गई है.

ओपी राजभर के सवाल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बीजेपी से मिले हुए है, उनकी क्या बात करेंगे. यहां लोगो को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. इसलिए हमने कहा कि अगर हम सम्मान नहीं दे पा रहे है तो उस दल के साथ चले जाओ, जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा हो. 2024 के गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि अभी जो हमारे साथ गठबन्धन में है. उसी के साथ रहकर हम चुनाव लड़ेंगे. अग्निवीरो पर हुई कार्रवाई पर कहा कि जाति और सपा नेताओं को देखकर लोगों को जेल भेजा गया है.

जानकारी देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के सपने तोड़ने का काम कर रही है, ये योजना उन देशों में चलाई जा रही है. जो सम्पन्न है और इनकोमी अच्छी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जौनपुर के इतिहास में अभी तक इतने कम मतों से किसी की हार नहीं हुई. जौनपुर की जनता का मैं आभार जताना चाहता हूं क्योंकि इतने कम वोटो से हम हारे नहीं है, हमारी पार्टी को हराया गया है. उन्होंने कहा कि शाहंगज कि सीट 700 वोटो से हारे थे.

ऐसे ही बदलापुर सीट, मड़ियाहूं, सदर की सीट पर क्या हुआ जनता सब जानती है. जौनपुर सपा का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने हमेशा पार्टी का साथ दिया है, इसलिए हम अपने कार्यकर्तओं से अपील कर रहे है कि अगर 15-20 हजार वोट बढ़ा ले जाते तो भाजपा का जौनपुर में खाता भी नहीं खुलता.

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने बनाये प्रभारी, जानिये कौन से जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

अखिलेश ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दूध दही और मख्खन पर जीएसटी लगाई गई है. सावन का महीना है. आगे जन्माष्टमी, रक्षाबंधन का त्योहार है. बाबा भोले को जीएसटी वाला दूध चढ़ाया जाएगा, जो आजादी के बाद पहली बार होगा. इस सरकार ने किसानों को भी नहीं छोड़ा है. खाद, बीज, डीएपी सब महंगा हो रहा है.

इसके अलावा अपने पूर्व सहयोगी सुभाषपा और प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उनके शरीर में आत्मा किसी अन्य का है, जिसकी वजह से वह इतनी पुरानी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दुसरो को नसीहत देने से पहले खुद को देख ले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.