जौनपुरः जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय परशुरामपुर एरिया में पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय परशुरामपुर निवासी रमाशंकर चौधरी के दो पुत्र मनीष चौधरी और सतीश चौधरी हैं. बताया जा रहा है कि रमाशंकर चाय की दुकान चलाते हैं. परिवार में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-जब शिक्षकों को ही नहीं आती है अंग्रेजी तो कैसे पढ़ेगा इंडिया ?
एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि रमाशंकर नामक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इनके दो पुत्र हैं. मनीष चौधरी और सतीश चौधरी. छोटे पुत्र सतीश चौधरी से इनका कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते सतीश ने रमाशंकर को गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां पर हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया.