जौनपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शनिवार को बैठक करने जौनपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अयोध्या दौरे पर प्रधानमंत्री के राम मंदिर दर्शन न करने को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर की जो अविवादित जमीन है, उसकी मांग पीएम मोदी और हमारी सरकार ने की है.
बीजेपी कार्यकर्तओं को दिया जीत का मंत्र
- प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने जौनपुर पहुंचे.
- यहां उन्होंने मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
- बैठक में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने के लिए मंत्र दिया.
- जौनपुर जिले में छठें चरण में मतदान होना है.
- बैठक करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
- मीडिया ने सिद्धार्थनाथ सिंह से पीएम मोदी के राम मंदिर दर्शन न करने को लेकर सवाल पूछा.
- अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर के दर्शन न करने पर काफी सवाल उठ रहे हैं.
- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने भी इस पर नाराजगी दर्ज कराई है.
- साथ ही मंदिर न बनने पर भी सवाल खड़ा किया है.
देश में आचार संहिता लगी हुई है और राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसके मद्देनजर बहुत कुछ देखना पड़ता है. जो बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दें. उस पर हम कुछ नहीं बोलेंगे. जो मंदिर की अविवादित जमीन है, उसकी मांग पीएम मोदी और हमारी सरकार ने की है.
-सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री