ETV Bharat / state

...अगर खाई एलुमिनियम की वर्क लगी मिठाई, तो हो सकता है कैंसर - cancer due to eating sweets in jaunpur

जौनपुर में दुकानदार चांदी की जगह एलुमिनियम का वर्क लगी मिठाइयां बेच रहे हैं. वहीं इन मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है. खाद्य विभाग ने इन एलुमिनियम के वर्क लगी मिठाइयों के घातक परिणाम बताएं हैं.

दुकानदार बेच रहे एलुमिनियम का वर्क लगा मिठाइयां.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 12:10 PM IST

जौनपुर: अगर आप मिठाई के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. इन दिनों मिठाई के दुकानदार ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. बाजार में बिकने वाली मिठाइयों पर अक्सर चांदी का वर्क लगा होने का भ्रम दिखाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है. ग्राहक भी इन मिठाइयों को अच्छा मानते हुए खरीद लेते हैं, लेकिन इन मिठाइयों पर लगा चांदी का वर्क नकली होता है.

दुकानदार बेच रहे एलुमिनियम का वर्क लगा मिठाइयां.

...हो रही कैंसर जैसी घातक बीमारी

  • भारतीय संस्कृति में मिठाइयों का एक अपना खास महत्व है.
  • अगर कहीं रिश्तेदारी में जाते हैं तो वहां भी अपने साथ मिठाई लेकर जाते हैं.
  • जिले में मिठाइयों पर चांदी का वर्क का आकर्षण दिखाकर दुकानदार ग्राहकों को बीमार कर रहे हैं.
  • ज्यादातर दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलुमिनियम का वर्क लगाकर बेच रहे हैं.
  • इन मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है, जिससे ग्राहक अनजान हैं.
  • खाद्य विभाग ने इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन दुकानदार इसका पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं.

दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलमुनियम का वर्क लगा रहे हैं जिसको ग्राहक बड़ी आसानी से पहचान सकता है. अगर मिठाइयों पर लगा चांदी के वर्क को उंगलियों से मसला जाए तो वह पता चल जाता है. मसलने पर अगर वर्क गायब हो जाए तो वह असली होता है. अगर वह मसलने के बाद भी गायब नहीं होता है और हाथ पर इकट्ठा हो जाए तो वह समझिए यह एलुमिनियम का वर्क होता है. एलुमिनियम का वर्क लगी मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है.
- वेद प्रकाश मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

जौनपुर: अगर आप मिठाई के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. इन दिनों मिठाई के दुकानदार ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. बाजार में बिकने वाली मिठाइयों पर अक्सर चांदी का वर्क लगा होने का भ्रम दिखाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है. ग्राहक भी इन मिठाइयों को अच्छा मानते हुए खरीद लेते हैं, लेकिन इन मिठाइयों पर लगा चांदी का वर्क नकली होता है.

दुकानदार बेच रहे एलुमिनियम का वर्क लगा मिठाइयां.

...हो रही कैंसर जैसी घातक बीमारी

  • भारतीय संस्कृति में मिठाइयों का एक अपना खास महत्व है.
  • अगर कहीं रिश्तेदारी में जाते हैं तो वहां भी अपने साथ मिठाई लेकर जाते हैं.
  • जिले में मिठाइयों पर चांदी का वर्क का आकर्षण दिखाकर दुकानदार ग्राहकों को बीमार कर रहे हैं.
  • ज्यादातर दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलुमिनियम का वर्क लगाकर बेच रहे हैं.
  • इन मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है, जिससे ग्राहक अनजान हैं.
  • खाद्य विभाग ने इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं, लेकिन दुकानदार इसका पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं.

दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलमुनियम का वर्क लगा रहे हैं जिसको ग्राहक बड़ी आसानी से पहचान सकता है. अगर मिठाइयों पर लगा चांदी के वर्क को उंगलियों से मसला जाए तो वह पता चल जाता है. मसलने पर अगर वर्क गायब हो जाए तो वह असली होता है. अगर वह मसलने के बाद भी गायब नहीं होता है और हाथ पर इकट्ठा हो जाए तो वह समझिए यह एलुमिनियम का वर्क होता है. एलुमिनियम का वर्क लगी मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है.
- वेद प्रकाश मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Intro:जौनपुर।। अगर आप मिठाई के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। मिठाई के दुकानदार ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं । बाजार में बिकने वाली अक्सर मिठाइयों पर चांदी का वर्क लगा होने का भ्रम दिखाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है । ग्राहक भी इन मिठाइयों को अच्छा मानते हुए खरीद लेते हैं लेकिन इन मिठाइयों पर लगा चांदी का वर्क नकली होता है। दुकानदार मिठाइयों पर एलमुनियम का वर्क लगाकर बेच रहे हैं । इन मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है। खाद्य विभाग ने इन एलमुनियम के वर्क लगी मिठाइयों के घातक परिणाम बताएं हैं।


Body:वीओ।। भारतीय संस्कृत में मिठाइयों का एक अपना महत्व है। अगर कहीं रिश्ते में जाते हैं तो वहां भी अपने साथ मिठाई लेकर जाते हैं । उत्तर प्रदेश में मिठाइयों की एक बड़ी खबर है है लेकिन वही इन मिठाइयों पर चांदी का वर्क का आकर्षण दिखाकर दुकानदार ग्राहकों को बीमार कर रहे हैं। ज्यादातर दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलमुनियम की वर्क लगाकर बेच रहे हैं जिससे ग्राहक आकर्षित होता है और इन्हें अच्छे पैसों में खरीदता भी है। इन मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है जिससे ग्राहक अनजान है ।खाद्य विभाग ने इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं लेकिन दुकानदार इसे सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं।


कैसे पहचाने चांदी का वर्क

जौनपुर जिले के खाद एवं सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि दुकानदार मिठाइयों पर चांदी की वर्क की जगह एलमुनियम का वर्क लगा रहे हैं जिसको ग्राहक बड़ी आसानी से पहचान सकता है । अगर मिठाइयों पर लगा चांदी का वर्क को उंगलियों से मसला जाए तो वह पता चल जाता है । मसलने पर अगर वर्क गायब हो जाए तो वह असली होता है । अगर वह मसलने के बाद भी गायब नहीं होता है और हाथ पर इकट्ठा हो जाए तो वह समझिए एलमुनियम का वर्क होता है ।एलमुनियम का वर्क लगी मिठाइयों को खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो रही है।


Conclusion:बाइट- वेद प्रकाश मिश्रा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जौनपुर

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.