जौनपुर: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए. महाराजगंज थाना क्षेत्र के रमदेईया गांव के रहने वाले सभी लोग चौकिया धाम दर्शन करने को जा रहे थे. तभी बदलापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-56 उसरा बाजार पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई.
बोलेरो के पलटते ही उसमें सवार दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. घायलों में पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हुए हैं. आनन-फानन में सभी को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव में सहयोग दिया.
बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सभी श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
-शिवम अस्थाना- स्थानीय