जौनपुर: पिछले कई दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है, जिसके चलते आलू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. बदलते मौसम की वजह से आलू की फसल में झुलसा रोग लग चुका है. फसल को झुलसा रोग और कीटों से बचाने के लिए अब जनपद के कृषि अधिकारी किसानों को सलाह भी दे रहे हैं. वहीं किसान इस रोग से बचने के लिए कृषि विभाग के चक्कर भी लगा रहे हैं.
आलू की फसल को हो रहा नुकसान
- बदलते मौसम के चलते आलू की फसल में झुलसा रोग लगने लगा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
- जौनपुर जनपद में आलू की खेती काफी बड़े पैमाने पर होती है.
- रोग से परेशान किसानों को आलू की फसल से अच्छे उत्पादन को लेकर अब खतरा हो गया है.
- इस रोग से बचने के लिए किसान कृषि विभाग जा रहे हैं.
क्या है झुलसा रोग
झुलसा रोग में आलू की पत्तियों पर भूरे काले रंग के धब्बे बनते हैं और पत्तियों की निचली सतह पर रुई की तरफ फफूंद दिखाई देती है. इस रोग में 2 से 4 दिनों के अंदर फसल नष्ट होने लगती है.
फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए जिंक, मैग्नीज कार्बोनेट दो से ढाई किलोग्राम को 800 से 1 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना जरूरी है और इसको 15 दिनों के अंतर पर दो बार छिड़काव कर दें तो किसान को इस रोग से मुक्ति मिल जाएगी.
- राजेश कुमार राय, जिला कृषिरक्षा अधिकार