जौनपुरः अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो उज्जवला योजना का नाम बदलकर बुझला योजना कर दे. एसपी सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायत का भी स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने भदोही में शिक्षक और शिक्षा मित्रों के अधिकारों के लिए भी समर्थन किया.
एसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सूबे के हर वर्ग के साथ छल किया है. किसानों को दोगुनी आय का छलावा दिया, तो वहीं नौजवानों को रोजगार के नाम पर भी ठगा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार महंगाई को काबू में नहीं कर पा रही है. उन्होंने विकास की गति पर लगाम लगा दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है. उसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है.
सूबे में सभी दलों के ब्राह्मण कार्ड पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार समाजवादी कार्ड खेलेगी और खुशहाली कार्ड के दम पर निश्चित रूप से 2022 में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर सभी वर्ग बीजेपी से त्रस्त हो चुका है. इसका भुगतान उन्हें 2022 के चुनाव में करना होगा. जब जनता उनका सफाया कर देगी.
इसे भी पढ़ें- ओवैसी को महंत परमहंस दास का अल्टीमेटम, कहा- लगाया विवादित बैनर तो नहीं होने दी जाएगी जनसभा
पूर्व सीएम अखिलेश पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉक्टर के पी यादव के निधन के बाद सांत्वना देने के लिए उनके परिवार से मिलने जौनपुर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बधाया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में कई परियोजनाओं का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास, अरमापुर पुल का नाम बदलकर रखा 'गणेश शंकर विद्यार्थी'