ETV Bharat / state

Jaunpur में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल, सदन में उठेगा मामला - Puncture mechanic killed in Jaunpur

जौनपुर में गाड़ी हटाने को लेकर पंचर मिस्त्री की हत्या और घर में घुसकर परिवार से मारपीट के मामले में सपा नेताओं ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

जौनपुर में पंचर मिस्त्री की हत्या
जौनपुर में पंचर मिस्त्री की हत्या
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:39 AM IST

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल

जौनपुरः जिले में बीते 7 मार्च को दबंगों ने पंचर बनाने वाले एक मिस्त्री को सरिया व डंडों से बुरी तरह पीटाथा. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दबंगों ने पंचर मिस्त्री की पत्नी की भी आंख फोड़ दी थी और उसकी गोद से 8 माह की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया था. इसके बाद दबंग हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. दबंग पंचर मिस्त्री की दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर शराब रखकर पी रहे थे और राह चलती महिलाओं को छेड़ रहे थे. पंचर मिस्त्री ने इसका विरोध किया था.

बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. इस दौरान सपा नेताओं ने परिवार को मदद का भरोसा दिया. उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. समाजवादी पार्टी के नेता और मल्हनी विधायक लकी यादव ने बताया कि 'सुजानगंज थाना क्षेत्र स्थित लोहिन्दा गांव में दबंगों ने पंक्चर मिस्त्री कमाल हुसैन (48) गाड़ी हटाने की बात से नाराज होकर मारपीट की. चारों ने शराब के नशे धुत्त होकर घर मे घुसकर परिवार के सभी लोगों को पीटा.

इसमें इलाज के दौरान कमाल हुसैन की मौत हो गई. बुधवार को सपा की 9 सदस्यों की टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि जिस दिन यह वारदात हुई, उसी दिन हमने थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात की थी. उन्होंने बताया कि जो लोग इस घटना में शामिल थे. पुलिस ने उन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग परिवार के सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं. इस बात को पट्टी के विधायक और केराकत के विधायक सभी लोग मिलकर सदन में उठाएंगे.'

मल्हनी विधायक ने कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस मामले की रिपोर्ट सौपेंगे. वहीं, प्रमुख सचिव गृह से लेकर सभापति महोदय तक इस केस से अवगत कराएंगे. जो लोग परिवार को धमकी दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पूर्व सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि 'भाजपा सरकार मेंं गरीबों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री अपनी जाति के अपराधियों को पूर्ण रूप से समर्थन देने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी जाति के अपराधी अपराध कर रहे हैं, शासन-प्रशासन और भाजपा सरकार उन्हें बचाने व संरक्षण देने का काम कर रही हैं. गरीब परिवार के महिलाओं और बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा गया. इन अपराधियों को घर पर बुलडोजर कब चलेगा. समाजवादी पार्टी पूरे परिवार के सहयोग मे हमेशा खड़ी रहेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी.'

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी ने कहा, उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति और भाई का हाथ नहीं

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल

जौनपुरः जिले में बीते 7 मार्च को दबंगों ने पंचर बनाने वाले एक मिस्त्री को सरिया व डंडों से बुरी तरह पीटाथा. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दबंगों ने पंचर मिस्त्री की पत्नी की भी आंख फोड़ दी थी और उसकी गोद से 8 माह की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया था. इसके बाद दबंग हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. दबंग पंचर मिस्त्री की दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर शराब रखकर पी रहे थे और राह चलती महिलाओं को छेड़ रहे थे. पंचर मिस्त्री ने इसका विरोध किया था.

बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपा के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. इस दौरान सपा नेताओं ने परिवार को मदद का भरोसा दिया. उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. समाजवादी पार्टी के नेता और मल्हनी विधायक लकी यादव ने बताया कि 'सुजानगंज थाना क्षेत्र स्थित लोहिन्दा गांव में दबंगों ने पंक्चर मिस्त्री कमाल हुसैन (48) गाड़ी हटाने की बात से नाराज होकर मारपीट की. चारों ने शराब के नशे धुत्त होकर घर मे घुसकर परिवार के सभी लोगों को पीटा.

इसमें इलाज के दौरान कमाल हुसैन की मौत हो गई. बुधवार को सपा की 9 सदस्यों की टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि जिस दिन यह वारदात हुई, उसी दिन हमने थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात की थी. उन्होंने बताया कि जो लोग इस घटना में शामिल थे. पुलिस ने उन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग परिवार के सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं. इस बात को पट्टी के विधायक और केराकत के विधायक सभी लोग मिलकर सदन में उठाएंगे.'

मल्हनी विधायक ने कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस मामले की रिपोर्ट सौपेंगे. वहीं, प्रमुख सचिव गृह से लेकर सभापति महोदय तक इस केस से अवगत कराएंगे. जो लोग परिवार को धमकी दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पूर्व सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि 'भाजपा सरकार मेंं गरीबों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री अपनी जाति के अपराधियों को पूर्ण रूप से समर्थन देने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी जाति के अपराधी अपराध कर रहे हैं, शासन-प्रशासन और भाजपा सरकार उन्हें बचाने व संरक्षण देने का काम कर रही हैं. गरीब परिवार के महिलाओं और बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा गया. इन अपराधियों को घर पर बुलडोजर कब चलेगा. समाजवादी पार्टी पूरे परिवार के सहयोग मे हमेशा खड़ी रहेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी.'

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी ने कहा, उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति और भाई का हाथ नहीं

Last Updated : Mar 16, 2023, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.